Tuesday, June 17, 2025
Newspaper and Magzine


समीक्षा बैठक में विभाग अध्यक्ष की हाजिरी हो शत प्रतिशत: उपायुक्त डॉक्टर कुमार दहिया

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at May 23, 2025 Tags: , , , , ,

-समीक्षा बैठक में समस्याओं के समाधान को लेकर दिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश

-अधिकारी अपने विभागों की पेंडेंसी का जल्द से जल्द करें निस्तारण

BOL PANIPAT , 23 मई।  उपायुक्त डॉक्टर विरेन्द्र कुमार दहिया ने शुक्रवार को जिला सचिवालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर कहा कि हमें नागरिकों की समस्याओं का शत प्रतिशत समाधान करना है। इसमें किसी भी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को समस्याओं पर फोकस करने के निर्देश दिए।
    उपायुक्त डॉक्टर विरेन्द्र कुमार दहिया ने अधिकारियों से एक-एक करके उनके विभागों की सभी पेंडिंग समस्याओं का ब्यौरा लिया और अति शीघ्रता से उनका निस्तारण करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि समीक्षा बैठक में कहा कि समीक्षा बैठक में अक्सर देखने में यह आ रहा है कि अधिकारी समीक्षा बैठक में अपने विभाग के किसी अन्य व्यक्ति को भेज देते हैं जिनके पास समीक्षा के संदर्भ में जानकारी नहीं होती ऐसे करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
  उपायुक्त ने बताया कि जन संवाद समाधान शिविर के तहत प्राप्त होने वाली जन समस्याओं का हमारे द्वारा ही निस्तारण होना है इसमें देरी क्यों लग रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे  निर्धारित समय अनुसार अपनी समस्याओं का निस्तारण करें इससे काम का भार भी कम होगा और आम जन संतुष्ट भी होगा। उपायुक्त ने निर्देश दिए की नागरिकों की समस्याओं की अनदेखी अधिकारियों पर भारी न पड़ जाए इसके लिए उन्हें हर समीक्षा बैठक में हाजिर होना होगा।
  उपायुक्त ने बताया कि अधिकारियों को और गम्भीरता से कार्य करना होगा। उन्होंने जिन विभागों की पेडेंसी बचती है उन्होंने जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश पर ये कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं इनमें जो समस्याएं आम जन द्वारा प्रस्तुत की गई हैं उनकी बारिकियों को समझ कर उन पर कार्य करना होगा। इस मौके पर एसडीएम ब्रह्मप्रकाश, निगम संयुक्त आयुक्त मनी त्यागी, जिला परिषद सीईओ डॉक्टर किरण सिंह, नगराधीश टीनू पोसवाल, सीएमओ विजयपाल मलिक, डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश वत्स, जिला रोजगार अधिकारी रितु चहल, जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता करण बहल, बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता एस धीमान, पॉल्यूशन नियंत्रण बोर्ड के आर ओ भूपेंद्र चहल, एसडीओ पशु पालन विभाग डॉक्टर श्री भगवान के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Comments