बागवानी विभाग द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन.
BOL PANIPAT , 1 जून। बागवानी विभाग, हरियाणा द्वारा किसान हित में चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों को किसानों तक पंहुचाने हेतू जागरूकता शिविर लगाये जा रहे है।
जिला बागवानी अधिकारी शार्दूल शंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी के अन्तर्गत बागवानी विभाग, पानीपत द्वारा 1 जून वीरवार को जिले के खण्ड पानीपत के शिमला मौलाना, खण्ड इसराना के गांव खलीला माजरा, खण्ड बापौली का झाम्बा तथा खण्ड मतलौडा के गांव शेरा में शिविर का आयोजन किया गया। विभिन्न गांवों में लगाये गये इन शिविरों में लगभग 60-65 किसानों द्वारा भाग लिया गया।
इन शिविरों में किसानों को क्षेत्र विस्तार मद के अन्तर्गत अमरूद, नीम्बू, पपीता तथा अन्य फलदार वृक्ष लगाने तथा उन पर विभाग द्वारा दिये जाने वाली अनुदान राशि के बारे में बताया गया। इसके अतिरिक्त खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा किसानों को सरकार की अन्य स्कीमों जैसे भावान्तर भरपाई योजना, मेरी फसल मेरा ब्यौरा तथा बागवानी बीमा आदि योजना के बारे में जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त इच्छुक किसानों का मौके पर ही विभागीय वैब साईट होर्टनेटडॉटजीओवीडॉटइन पर पंजीकरण भी किया गया।
Comments