झूठे वादों से नहीं नेक इरादों से होगा पानीपत ग्रामीण का विकास : विजय जैन
BOL PANIPAT , 18 सितंबर : सर्वजातीय पंचायत के आजाद उम्मीदवार विजय जैन ने आज पानीपत ग्रामीण हलके के गांव शिमला मौलाना, खोदपुरा, चंदौली, मंसूरी, खुटानी, और बाबरपुर में जनसंपर्क किया। हर गांव में विजय जैन का भव्य स्वागत हुआ, जहां फूलमालाओं, पुष्प वर्षा, और विशाल ट्रैक्टरों व मोटरसाइकिल काफिलों के साथ रोड शो निकाला गया। जनसभाओं को संबोधित करते हुए विजय जैन ने कहा, “मैं राजनीति में भाईचारा निभाने आया हूं, धन कमाने के लिए नहीं। भाजपा और कांग्रेस ने मुझे इस्तेमाल कर धोखा दिया है। अब इस धोखे का जवाब आप सभी को 5 अक्टूबर को सेब के निशान पर बटन दबाकर देना है।”
जैन ने यह भी कहा कि कांग्रेस का ग्रामीण हल्के में कोई अस्तित्व नहीं बचा है। “कांग्रेस प्रत्याशी बाहरी है और भाजपा के इशारे पर वोट काटने के लिए चुनाव लड़ रहा है। असली लड़ाई भाजपा से है, और कांग्रेस यहां सिर्फ भाजपा को फायदा पहुंचाने आई है। पिछली बार भी इनकी जमानत जब्त हो चुकी है, और इस बार भी ऐसा ही होगा।” इस अवसर पर गांव कुटानी के पूर्व सरपंच वजीर चंद ने भाजपा और कांग्रेस पर सीधा हमला करते हुए कहा, “दोनों पार्टियां आपस में मिली हुई हैं। भाजपा प्रत्याशी महिपाल ढांडा कांग्रेस प्रत्याशी को पैसे दे रहा है ताकि वह जाट समाज की वोट काटकर विजय जैन को नुकसान पहुंचा सके। हमें सावधान रहकर विजय जैन को जीताना है।”
इस जनसभाओं में सुशील उर्फ शीला, भीम सिंह रोड, सूरजभान, राजवीर संधू, रोहित गौतम, डॉक्टर यासीन, रमेश, संदीप मलिक, एडवोकेट विजेंद्र मलिक, धर्मवीर शर्मा, नरेंद्र संधू, शराफत, राज नारायण, आजाद वाल्मीकि, अशोक वाल्मीकि, सत्य प्रकाश वाल्मीकि, राज नारायण शर्मा और अन्य सम्मानित ग्रामीण उपस्थित थे। वहीं विजय जैन के छोटे भाई संजू जैन और रिषभ जैन ने हड़ताड़ी, बुड़शाम, और नांगल खेड़ी में प्रोग्राम किए, जबकि विजय जैन के बेटे आर्यन जैन ने दलबीर नगर, कुटानी, और निंबरी में दौरा कर ग्रामीणों को सेब के निशान के महत्व को समझाया और पानीपत ग्रामीण के सुधार के लिए समर्थन मांगा।
Comments