गंगा धाम मंदिर में आयोजित हुई मुल्तानी भजन संध्या.
-मुल्तानी भाषा की अपनी एक समृद्ध विरासत : गजेंद्र सलूजा
-अपने परिवारों में मुल्तानी भाषा में वार्तालाप करे : गजेंद्र सलूजा
BOL PANIPAT : 29 जुलाई, मुल्तानी भाषा की एक विशाल समृद्ध विरासत है।इस विरासत का पुनः संवर्धन जरूरी है।ये शब्द भाजपा राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के प्रदेश प्रमुख गजेंद्र सलूजा ने गंगा धाम में आयोजित मुल्तानी भजन संध्या के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप अपने संबोधन में कहे।
गजेंद्र सलूजा ने आगे कहा कि हमें अपने परिवारों में मुल्तानी भाषा में वार्तालाप करना चाहिए ताकि हमारी मादरी भाषा मुल्तानी का संवर्धन हो सके।
विशिष्ट अतिथि के रूप बोलते हुए भाजपा के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी हरीश मल्होत्रा ने कहा कि मुल्तानी भाषा में बहुत मिठास है ।अपनी मातृ भाषा में बच्चे अधिक संस्कार ग्रहण करते है।
स्वामी दयानन्द सरस्वती महाराज ने अपने आशीष वचनों में कहा कि मातृ भाषा हमे अपने जड़ों से जोड़कर रखती है इसलिए मुल्तानी भाषा को संजो कर रखे।
कार्यक्रम में पहुंचने पर गजेंद्र सलूजा ने प्रभु श्री राम तथा पूज्य बाबा गंगा पूरी के चरणों में मत्था टेका। आयोजकों ने गजेंद्र सलूजा को शाल तथा अंग वस्त्र भेंट कर ,पुष्प गुच्छ देकर तथा माल्यार्पण कर स्वागत किया।
डा जगदीश कुमार ने मुल्तानी भाषा में मधुर भजनों से समां बांध दिया लोगो को झूमने पर विवश कर दिया । उन्होंने मुल्तानी भाषा में भजनों द्वारा पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया।शांति पाठ के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।
इस अवसर मुख्य रूप से हरीश चुग, बलदेव महाजन चंदर सहगल मौजूद रहे।
Comments