रामनवमी को निकाली जाने वाली शोभायात्रा के बारे में विचार विमर्श किया गया और तैयारियों को अंतिम रूप दिया.
BOL PANIPAT : युवा शक्ति ध्वजारोहण सोसायटी के सदस्यों की एक बैठक आज शिव शक्ति टैक्सटाईल, एस.डी.कॉलेज रोड अमर भवन चौक पर हुई। जिसमें कल रामनवमी को निकाली जाने वाली शोभायात्रा के बारे में विचार विमर्श किया गया और तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। सभा के प्रधान तरूण नागपाल ने बताया कि यह शोभायात्रा कल 6 अप्रैल को दोपहर 3 बजे कोहली मन्दिर मॉडल टाऊन से आरंभ होकर, रामलाल चौक, गोल मार्किट, लाल टंकी मार्किट, गुरूद्वारा श्री गुरू रामदास सिंह सभा, श्री सनातन धर्म मन्दिर, आर्य समाज मन्दिर, स्टेडियम रोड, विधायक प्रमोद विज आवास, अनेजा पैट्रोल पम्प, असन्ध रोड से होते हुए नेताजी सुभाष मार्किट पर संपन्न होगी। उन्होंने कहा कि शोभायात्रा के स्वागत के लिए स्वागत द्वार बनाए गए हैं। इस अवसर पर भक्त बलविन्द्र सिंह (जट्ट महाराज) नरेश पपरेजा, अनुज गोयल, अशोक बठला, संयम बठला आदि उपस्थित थे।
Comments