Monday, October 7, 2024
Newspaper and Magzine


-जिला पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाल आमजन को निर्भीक होकर मतदान करने का दिया संदेश. 

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at September 27, 2024 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 27 सितम्बर 2024, विधानसभा आम चुनाव को भय मुक्त, निष्पक्ष, स्वतंत्र व शांतिपूर्ण माहौल में करवाने और कानून एवं व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में शुक्रवार को उप पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार सैनी के नेत्रत्व में पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवानों द्वारा थाना शहर, थाना माडल टाउन व थाना किला क्षेत्र के विभिन्न मार्गो व कालोनियों में फ्लैग मार्च निकाला गया।

फ्लैग मार्च में थाना शहर प्रभारी इंस्पेक्टर राजबीर सिंह, थाना किला प्रभारी सब इंस्पेक्टर महाबीर सिंह, थाना माडल टाउन प्रभारी सब इंस्पेक्टर गौरव व अर्धसैनिक सैनिक बल के अधिकारी भी मौजूद रहें। इस दौरान कॉलोनियों में आमजन से संवाद कर उनसे निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने और शांतिपूर्ण रूप से मतदान करने की अपील की गई।

उप पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि फ्लैग मार्च कानून व्यवस्था बनाने का एक हिस्सा है। हम सब का यह दायित्व है कि कानून का पालन करें और निष्पक्ष व भय रहित चुनाव संपन्न करवाएं। फ्लैग मार्च के दौरान नागरिकों से बातचीत करते हुए कहा कि चुनाव का शांतिपूर्ण निपटान करवाना सबकी जिम्मेदारी हैं। किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दे और शरारती व असामाजिक तत्व व गड़बड़ी फैलाने वाले व नशा तस्करों की सूचना पुलिस को दे। सूचना देने वाले की पहचान भी गुप्त रखी जाएगी। 

Comments


Leave a Reply