Monday, October 27, 2025
Newspaper and Magzine


छठ पूजा महोत्सव पर जिला पुलिस ने किये सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त.

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at October 26, 2025 Tags: , , , , ,

-गोहाना व असंध जीन्द की तरफ से आने वाले भारी वाहनों का रूट किया डायवर्ट

-पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने घाटों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जांचा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

BOL PANIPAT : 26 अक्तूबर 2025, लोक आस्था के महापर्व छठ पर पूजा अर्चना करने के लिए नदियों व सरोवरों किनारे सोमवार 27 अक्तूबर को घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ेगा। जिला पुलिस द्वारा समय रहते सुरक्षा के सभी पुख्ता बंदोबस्त कर लिए गए है।
पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने रविवार को असंध रोड थर्मल रजवाहा व गोहाना रोड एनएफएल रजवाहा स्थित घाटों पर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स, डीएसपी राजबीर सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने बताया कि छठ पर्व पर हर वर्ष की भांति जिले में इस बार भी गोहाना रोड पर एनएफएल रजवाहा, जाटल रोड नहर, असंध रोड पक्की नहर के पास रजवाहा पर, सैनी कॉलोनी, बाबरपुर ड्रेन नंबर एक व दो, कुटानी रोड पावर हाउस के पीछे, नारायणा दिल्ली पैरलल नहर पुल व यमुना किनारें घाटों पर पूजा अर्चना करने के लिए भक्तों का जन सैलाब उमड़ेगा। जिला पुलिस द्वारा घाटों पर पर्याप्त सख्या में पुलिसकर्मियों की डयूटी लगा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के साथ ही गोहाना व असंध जीन्द की तरफ से आने वाले भारी वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत असंध व गोहाना रोड पर सोमवार 27 अक्तूबर को दोपहर 1 बजै से साय 9 बजे तक व मंगलवार 28 अक्तूबर को अल सुबह 3 बजै से 9 बजे तक भारी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। असंध की तरफ से करनाल जाने वाले भारी वाहन नारा नाका से धर्मगढ़, रिफाइनरी होते हुए करनाल में प्रवेश करे और पानीपत आने वाले भारी वाहन मतलौडा से इसराना होते हुए डाहर चौक से सिवाह बाईपास से जीटी रोड पर प्रवेश करें। इसी प्रकार गोहाना की तरफ से आने वाले भारी वाहनों डाहर चौक से सिवाह बाईपास होते हुए जीटी रोड पर प्रवेश करें।

इसी प्रकार दिल्ली पैरलल नहर बाइपास से एनएफएल नाका व असंध नाका की तरफ दोनों और से आने जाने वाले सभी भारी वाहन उक्त समय के दौरान जीटी रोड या अन्य वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें।

10 स्थानों पर बेरिकेडस के साथ पुलिस नाका लगाया

असंध रोड नाका, गढ़ी सिकंदरपुर पुल, सौंदापुर, रिफाइनरी लोहा पुल, भालसी मोड़, देशवाल चौक, एनएफएल चौक, गोहाना रोड ट्रक युनियन के सामने, डाहर चौक व रोहतक बाइपास से दोनों नहरों के बीच

Comments


Leave a Reply