Sunday, April 20, 2025
Newspaper and Magzine


चोरी की एक्टिवा खरीदने वाले आरोपी को जेल से प्रोक्शन वारंट पर लाकर की पूछताछ।

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at April 4, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : थाना किला पुलिस की टीम ने सोनीपत जेल में बंद चोरी की एक्टिवा खरीदने वाले आरोपी प्रिंस निवासी इशापुर शामली यूपी हाल पटेल नगर सोनीपत को प्रोक्डशन वारंट पर लाकर पूछताछ की।

थाना किला प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि सोनीपत पुलिस ने आरोपी प्रिंस को पानीपत के सेठी चौक से चोरी हुई एक्टिवा समेत बीती 2 मार्च को अन्य चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने एक्टिवा पानीपत निवासी एक युवक से खरीदने बारे स्वीकारा था। एक्टिवा चोरी की वारदात बारे थाना किला में अवतार सिंह पुत्र हरनाम सिंह निवासी सेठी चौक की शिकायत पर अभियोग दर्ज है। सोनीपत पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बरामद चोरी की एक्टिवा को धारा 106 बीएनएसएस के तहत कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया था।

प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुरेश ने बताया कि थाना किला पुलिस आरोपी प्रिंस को पूछताछ के लिए वीरवार को सोनीपत जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई। पूछताछ में आरोपी प्रिंस ने चोरी की एक्टिवा इमरान नाम के युवक से 5 हजार रूपए में खरीदने बारे स्वीकारा। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया वह इमरान के घर का पता नहीं जानता। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी प्रिंस को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।

यह है मामला

थाना किला में अवतार सिंह पुत्र हरनाम सिंह निवासी सेठी चौक ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था उसने मकान में उपर का फ्लोर किराये पर दिया हुआ है, और वह महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रहता है। उसने कमरे में स्कूटी खड़ी कर ताला लगा रखा था। 8 दिसंबर को किरायेदार गुलशन ने उसको स्कूटी चोरी होने बारे बताया। अज्ञात चोर उसकी स्कूटी को चोरी कर ले गए। थाना किला में अवतार की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

Comments