Saturday, June 14, 2025
Newspaper and Magzine


जिला समाज कल्याण अधिकारी जयपान हुड्डा ने एन.ए.पी.डी.डी.आर.योजना के बारे में दी जानकारी 

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at May 16, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT ,16 मई। जिला समाज कल्याण अधिकारी जयपान हुड्ïडा ने जानकारी देते हुए बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार मादक द्रव्यों के सेवन और मांग में कमी करने के लिए नेशनल एक्शन प्लान फॉर ड्रग डिमांड रएजुकेशन  (एन.ए.पी.डी.डी.आर.) योजना को लागू कर रही है। यह योजना निवारक शिक्षा, उपचार और पुर्नवास क्षमता निर्माण और समुदाय आधारित हस्तक्षेप जैसे विभिनन घटको के लिए वित्तिय सहायता प्रदान करती है।
उन्होंने बताया कि सामुहिक पुर्नवास केन्द्रों और जिला स्तरीय केन्द्रों के साथ-साथ अन्य योजनाओं के तहत निर्धारित की गई गाईडलाईन के अनुसार पात्रों के लिए ये प्रस्ताव ई-अनुदान पोर्टल एचटीटीपीएस://ग्रांट-एमएसजेई.जीओवीडॉटइन/एनजीओ-लॉगइन पर 31 मई 2025 तक या उससे पहले प्रस्तुत किए जाने हैं। प्रस्ताव प्रस्तुत करने से पहले जिला स्तरीय समिति द्वारा विधिवत अनुशंसा की जानी चाहिए।

Comments