Tuesday, September 10, 2024
Newspaper and Magzine


पानीपत ग्रामीण विधानसभा के सभी 270 बूथों पर एक ही दिन में किया डोर टू डोर.

By LALIT SHARMA , in Politics , at September 1, 2024 Tags: , ,

BOL PANIPAT : पंचायत व सहकारिता मन्त्री महीपाल ढांडा के नेतृत्व में पानीपत ग्रामीण विधानसभा के सभी 270 बूथों पर एक साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने डोर टू डोर किया ,इतने बड़े लेवल पर किसी भी विधानसभा में यह कार्य पहली बार किया गया है कि पूरी विधानसभा के सभी बूथों पर एकसाथ एक दी दिन में डोर टू डोर किया गया हो, रविवार शाम 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक ग्रामीण विधानसभा के सभी 270 बूथों पर भाजपा के शक्ति केंद्र ,बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुख व अन्य सभी ज्येष्ठ ,श्रेष्ठ व युवा कार्यकर्ताओ ने मिलकर एक साथ पूरी विधानसभा में भाजपा के लिए वोट मांगे, भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर हरियाणा सरकार के पिछले 10 साल के कार्यों के पम्पलेट बांटे और वोटरों को हरियाणा सरकार की दो प्लान की उपलब्धियां को वोटरों तक पहुँचाया। इस अभियान के तहत मंत्री महीपाल ढांडा के बड़े भाई हरपाल ढांडा ने भी विद्यानंद कॉलोनी के बूथ पर पहुंचकर ड़ोर टू ड़ोर जाकर जनता से वोट के अपील की इस दौरान हरपाल ढांडा ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले 10 सालों में पानीपत ग्रामीण में विभिन्न  परियोजनाओं में हजारो हजार करोड़ रुपये लगाए है 10 साल पहले पानीपत ग्रामीण की अवैध कॉलोनी में रहने वाले लोगों का जीवन एक नरक के समान था भाजपा सरकार ने उन लोगों की समस्याओं को समझा और सबसे पहले सभी कॉलोनीयो को वैध करने का निर्णय लिया सभी कालोनियां वैध होने के बाद सभी कॉलोनीयो में सीवर और पानी की पाइप लाइन डलवाई गई जो कि कॉलोनी वासियों के लिये सिर्फ एक सपने जैसा था लेकिन भाजपा सरकार ने जनता की जरूरतों को समझा और उनकी हर परेशानी का हल किया। भाजपा ने गांवो के विकास कार्यो में गति दी और हर गाँव मे पंचायत भवनो,चौपालों व गलियों ,नालों की जो भी मांगे आयी उनको हाथों हाथ पूरा किया, भाजपा सरकार के द्वारा पिछले 10 सालों में जो विकास कार्य करवाए गए हैं उन्हीं के दम पर हम फिर से जनता के बीच वोट की अपील करने के लिए पहुंचे हैं और जनता तीसरी बार भाजपा को भारी बहुमत से हरियाणा की सत्ता में बैठाने वाली है क्योंकि ये किसी एक खानदान की पार्टी नही है ये आमजन की आवाज सुनने वाली पार्टी है इसलिए हरियाणा की जनता अब भाजपा को तीसरी बार चुनने वाली है । इस अवसर पर हरपाल ढांडा के साथ सैंकड़ो भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे ।

Comments


Leave a Reply