Tuesday, September 10, 2024
Newspaper and Magzine


आम आदमी पार्टी ने वार्ड 13 एकता कॉलोनी  के सभी प्रतिष्ठित व्यक्तियों  का सम्मान किया : सुखबीर मलिक

By LALIT SHARMA , in Politics , at September 3, 2024 Tags: ,

BOL PANIPAT : आम आदमी पार्टी चुनावी मोड पर, केंद्रीय नेतृत्व के  अनुसार हर विधानसभा में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी के द्वारा सभी वर्गों के प्रतिष्ठित कार्यरत समाजसेवियों का सम्मान किया जा रहा है
इसी क्रम में आज  पानीपत हलका  ग्रामीण वार्ड 13 की एकता विहार कॉलोनी में यह सम्मान समारोह पर किया गया। इस सभा में महिला शक्ति  ने आम आदमी पार्टी में अपनी रुचि दिखाई और बड़ी संख्या में सभा में पहुंची ।
इसमे सभी वर्गों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित किया गया उनमें से कुछ नाम शालिनी महावीर सिंह रामकुमार महेंद्र सिंह लालचंद व अन्य व्यक्तियों का सम्मान समारोह में सम्मान किया गया।

इस सम्मान सभा में केजरीवाल की 5 गारंटी के बारे में जनता को बताया गया

गारंटी सबको मुफ्त बिजली और 24 घंटे बिजली ।
सबको अच्छा इलाज वह भी मुफ्त होगा।
सरकारी स्कूल अच्छे किए जाएंगें।
इस सभा पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह सचिव सुखबीर सिंह मलिक ने कहा हमें सभी का सम्मान करना चाहिए परंतु जो व्यक्ति विशिष्ट प्रकार की सेवाएं प्रदान कर रहा है उसका सम्मान करना बनता है हमारी पार्टी सभी का सम्मान करेगी और सभी मूल सुविधाएं प्रदान करेगी और लोगों को बताया आम आदमी पार्टीकी सरकार बनाने के लिए झाड़ू के निशान पर बटन  दबाने के लिए अपील की।
इस मौके पर टीम सुखवीर मलिक  होशियार सिंह अमित नोहरा, शाक़िर अन्सारी,महिंदर शर्मा  राज कुमार मुंडे मोहिंदर सिंह,प्यारे लाल गुप्ता, व बहुत से साथी मौजूद  रहे।

Comments


Leave a Reply