Wednesday, December 4, 2024
Newspaper and Magzine


डा0 नीलम संधु ने महिलाओं की वर्तमान स्थिति पर व्यापक चर्चा की

By LALIT SHARMA , in Politics , at April 3, 2022 Tags: , , ,

BOL PANIPAT : 3 अप्रैल आज स्थानीय भगत सिंह स्मारक में हरियाणा महिला सभा की राज्य कार्यकारिणी की मीटिंग पानीपत की पूर्व एम सी संतोष सैनी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। हरियाणा महिला सभा की प्रदेश महासचिव डा0 नीलम संधु ने महिलाओं की वर्तमान स्थिति पर व्यापक चर्चा की।
डा0 नीलम संधु ने कहा कि हरियाणा में आंगनवाडी़ वर्कर एवं हैल्पर अपनी मांगों के लिए पिछले चार महीने से हड़ताल पर हैं, सरकार उनकी जायज मांगों पर सहानुभूति पूर्वक बात करने के बजाए गैर जनतांत्रिक तरीके से आंदोलन को दबाने का प्रयास कर रही है। उन्होने कहा कि बहुत ही कम मानदेय पर काम करने वाली आंगनवाडी़ कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं गत 3 मार्च को सरकार को अपना ज्ञापन देने चंडीगढ़ जा रही थी तो ”बेटी बचाओ – बेटी पढाओ ” का राग अलापने वाली सरकार ने इन बहनों और बेटियों पर पुलिस बल का दुरुपयोग करते हुए इन्हें चंडीगढ़ में घुसने नही दिया।

नीलम संधु ने कहा कि आज हरियाणा में महिलाओं पर हिंसा, दहेज प्रताडना, यौन हिंसा आदि के मामले चिंताजनक स्थिति में पंहुच गये हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गरीब बच्चों को नीजि स्कूलों में निशुल्क शिक्षा दिलाने वाले 134 ए अनुच्छेद को रद्द कर दिया है जिससे भाजपा – जजपा का गरीब विरोधी चेहरा बेनकाब हो गया है।

विचार विमर्श के बाद मीटिंग में हरियाणा महिला सभा का सदस्यता अभियान तेज करने, 30 जून जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने, आंगनवाडी़ वर्कर एवं हैल्पर के आंदोलन को सार्थक समर्थन देते हुए 8 अप्रैल को जिला मुख्यालय पर होने वाले आक्रोश प्रदर्शन में शामिल होने एवं 134 ए को बहाल कराने के लिए आंदोलन को समर्थन देने का फैसला लिया गया। मीटिंग में इन्दु बाला, पुष्पा देवी, बेदो सरोवा, संतोष सैनी, अमनदीप कौर, मीनू फोर आदि ने चर्चा मे भाग लिया।

Comments