Monday, October 7, 2024
Newspaper and Magzine


-20 लाख रूपये कीमत के 70 किलो 50 ग्राम गांजा के साथ नशा तस्कर को पकड़ा.

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at September 30, 2024 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 30 सितम्बर 2024, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में विधानसभा आम चुनाव को जिला में निष्पक्ष, भय रहित व शांतिपूर्ण माहौल में करवाने को लेकर पानीपत पुलिस अलर्ट मोड में है। पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल टीम ने रविवार देर शाम नशे की खेप सहित एक नशा तस्कर को सिवाह बस अड्डा के पास गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 70 किलो 50 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। बरामद गांजा की करीब 20 लाख रूपये कीमत बताई जा रही है। आरोपी की पहचान अरविंद निवासी दाउद नगर चकगढ़ो वैशाली बिहार हाल किरायेदार मुरथल सोनीपत के रूप में हुई।

एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम को रविवार देर शाम गुप्त सूचना मिली थी कि अरविंद निवासी दाउद नगर चकगढ़ो वैशाली बिहार हाल किरायेदार मुरथल पीठू बैग व प्लास्टिक के दो कट्टों में मादक पदार्थ लेकर सिवाह बस अड्डा के पास सर्विस लेन पर सवारी के इंतजार में खड़ा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान अरविंद पुत्र देवनाथ निवासी दाउद नगर चकगढ़ो वैशाली बिहार हाल किरायेदार मुरथल सोनीपत के रूप में बताई।
पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मेजिस्ट्रेट ईटीओ संजीव कुमार की मौजूदगी में युवक के बैग व कट्टो की तलाशी ली तो भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजा का वजन करने पर 70 किलो 50 ग्राम पाया गया।

सब इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह गांजा बेचकर शार्टकट तरिके से मोटे पैसे कमाना चाहता था। आरोपी ने उक्त गांजा बिहार के वैशाली से कम कीमत पर खरीदकर लाने बारे स्वीकारा। आरोपी गांजा को पानीपत, सोनीपत व करनाल में तस्करी करने के लिए लेकर आया था।
आरोपी के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने गहनता से पूछताछ करने व नशा सप्लायर के ठिकानों का पता लगा काबू करने के लिए सोमवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 6 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।

Comments


Leave a Reply