Monday, April 28, 2025
Newspaper and Magzine


ड्यूटी कर्मचारी जज्बे व मानसिक रूप से तैयार होकर दे ड्यूटी:जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर विरेंदर कुमार दहिया

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at March 8, 2025 Tags: , , , , ,

चुनाव कराने को लेकर पोलिंग पार्टियों चुनावी कीट लेकर हुई रवाना

ड्यूटी कर्मचारियों को उपलब्ध कराए जाएंगे हर तरह की सुविधा

हर बूथ पर पुलिस कर्मचारी होंगे मौजूद: पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह

BOL PANIPAT , 8 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉक्टर विरेंदर कुमार दहिया ने निगम पार्षद व मेयर के 9 मार्च (रविवार ) को होने वाले चुनाव की तैयारी को लेकर शनिवार को आर्य पी जी कॉलेज के मैदान में
सेक्टर ऑफिसर, जोनल मजिस्ट्रेट, प्रीजाईडिंग ऑफिसर,अल्टरनेट प्रीजाई डिंग ऑफिसर व पोलिंग पार्टी के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि निगम व मेयर के चुनाव में सभी ने जज्बे व मानसिक रूप से तैयार होकर ड्यूटी निभानी है। चुनाव को शांतिपूर्ण, पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न करवाना है। अधिकारियों को चुनाव में किसी भी तरह की परेशानी ना इसको लेकर मुकम्मल इंतजाम किए गए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ड्यूटी देने वाले कर्मचारियों के लिए हर प्रकार की सुविधा का ध्यान रखा गया है। सभी अधिकारी समन्वय स्थापित कर अच्छी प्रकार से कार्य करेंगे। सभी को ड्यूटी का ममानदेय भी दिया जाएगा। रात्रिठहराव की भी अच्छी व्यवस्था की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पोलिंग पार्टी मतदान से 1 घंटे पूर्व बूथ पर मौजूद होंगे। मॉक पोल में प्रत्याशियों के एजेंट की उपस्थिति अनिवार्य है।उनको ईवीएम से संबंधित जिम्मेदारी भी मॉक पोल के दौरान देनी होगी।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने कहा कि हर बूथ पर पुलिस कर्मचारी मौजूद रहेंगे। सभी को अपनी ड्यूटी को लेकर किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतनी है।
चुनाव को शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से करना है। उन्होंने 26 के 26 वार्डों पर होने वाले निगम व मेयर के चुनाव को लेकर पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
निर्वाचन अधिकारी ब्रह्म प्रकाश ने कहा कि जिन अधिकारियों की ड्यूटी चुनाव में लगी है। उन्हें शिद्देतपूर्वक कार्य करना है। सभी अधिकारियों को जो उनकी ड्यूटी निर्धारित है इस पर फोकस करना है।
बीआरसी विक्रम ने पोलिंग पार्टी के सदस्यों व ड्यूटी अधिकारियों को ईवीएम का प्रशिक्षण दिया व निगम चुनाव में उनकी क्या जिम्मेदारियां है इसे अवगत कराया।
सामान्य आब्जर्वर मनिता मलिक ने शनिवार को निगम मेयर व पार्षद के चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया व कुछ दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर विरेंदर कुमार दहिया से चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने को लेकर वार्ता भी की। उपायुक्त ने सभी प्रकार की तैयारी से सामान्य ऑब्जर्वर को अवगत कराया।

निगम पार्षद व मेयर के चुनाव को लेकर सभी पोलिंग पार्टी के सदस्यों को चुनाव किट देकर के पोलिंग स्टेशनों के लिए रवाना किया। इस मौके पर निगम संयुक्त कमिश्नर विवेक चौधरी, एमडी शुगर मिल मनदीप, सहायक रिटर्निग अधिकारी विक्रम, सहायक रिटर्निग अधिकारी वीरेंद्र गिल, सहायक रिटर्निग अधिकारी सौरभ शर्मा, डीएसपी सतीश वत्स, एसडीएम वीरेंद्र मलिक आदि मौजूद रहे।

Comments