पाइट में ई समिट:-रवि गुप्ता ने हंसाया. उद्यमियों एवं विशेषज्ञों ने प्रेरित किया.
-यूपीएससी परीक्षा में सफलता का मंत्र दिया, उद्यमियों ने स्टार्टअप यात्राएं बताईं
BOL PANIPAT : समालखा – पानीपत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलोजी (पाइट) में तीन दिवसीय आंत्रेप्रन्योर समित (ई समिट) में उद्यमियों एवं विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को करिअर में सफलता के टिप्स दिए। वहीं, स्टैंड अप कॉमेडियन रवि गुप्ता ने खूब हंसाया। पाइट में बीबीए विभाग की टीम हसलर्स ने इसका आयोजन किया। छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग प्रतिस्पर्धाओं में डेढ़ लाख तक के पुरस्कार जीते।
स्टाइलवर्क के सीईओ स्पर्श खंडेलवाल, बुकलीफ पब्लिशिंग की सहसंस्थापक शिवांगी वर्मा व स्टारलैब्स के निदेशक सनी ने स्टार्टअप यात्रा के बारे में बताया। सनी ने डिजाइन थिंकिंग पर फोकस किया। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप किसी यूनिक आइडिया पर करें। लोगों की समस्याओं का जिनसे समाधान होगा, वो प्रोजेक्ट जल्द सफल होगा। स्टैंडअप कॉमेडियन रवि गुप्ता ने सभी को तनावमुक्त किया।
पूर्व सिविल ऑफिसर एवं तथास्तु आईसीइस की संस्थापक डॉ.तनु जैन ने कहा कि सफलता के लिए कोई शार्टकट नहीं होता। कड़ी मेहनत करनी होती है। आप अपने लक्ष्य पर चलते रहें। भटकाव से ही मंजिल दूर होती है। उन्होंने कहा कि यूपीएससी की परीक्षा को पास करना मुश्किल नहीं है। लेकिन इसके लिए खुद को झोकना पड़ता है। शार्क टैंक इंडिया में पिच कर चुके उद्यमियों ने पैनल डिस्कशन से छात्र-छात्राओं के सवालों के जवाब दिए। फर्स्ट बड ऑर्गेनिक्स के संस्थापक मितरेश शर्मा, मॉडलवर्स एआइ के संस्थापक सृजन मेहरोत्रा एवं गांव के संस्थापक आलोक रंजन ने प्रेरित किया। विनय सिंगला व एबीएफ ब्लैकस्टोन से पुलकित वाही ने बिजनेस स्ट्रैटजी समझाईं। जॉन बॉमबर ने व्यापार और रिस्क पर बात रखी। छात्रों ने सीने बाजार, आइडिया ऑटोप्सी, स्कैवेंजर हंट जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर डेढ़ लाख रुपये के पुरस्कार जीते। पाइट के चेयरमैन हरिओम तायल, सचिव सुरेश तायल, वाइस चेयरमैन राकेश तायल, बोर्ड सदस्य राजीव तायल, बोर्ड सदस्य शुभम तायल, प्रतीक तायल, निदेशक डॉ.शक्ति कुमार, डीन डॉ.जेएस सैनी, डीन डॉ.बीबी शर्मा, बीबीए विभाग के अध्यक्ष डॉ.रोहित गर्ग, डॉ.पूजा गुप्ता ने प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। निखिल, रोहन, वंश एवं अक्षत की टीम हसलर्स को सम्मानित किया गया।
Comments