Friday, April 18, 2025
Newspaper and Magzine


आर्य महाविद्यालय के प्राणीशास्त्र की छात्राओं ने जीती राज्य स्तरीय ओवर ऑल ट्राफी

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at March 3, 2025 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT – सोमवार 3 मार्च 2025, करनाल स्थित दयाल सिंह कॉलेज के जीव विज्ञान संगठन व प्रकृति दी इको क्लब द्वारा विज्ञान 28 फरवरी दिवस 2025 पर 31 वीं दीवान आंनद कुमार मैमोरियल राज्य स्तरीय प्रश्नोतरी व पोस्टर मेकिंग प्रतिस्पर्धा का आयोजन करवाया गया। जिसमें हरियाणा राज्य के लगभग 46 विद्यार्थियों ने भाग लिया। पर्यावरण संबधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में आर्य कॉलेज की प्राणी शास्त्र विभाग की कुमारी किटटू शर्मा व बीएससी जीव विज्ञान प्रथम वर्ष की कुमारी सुनीता अव्वल रही। पर्यावरण संरक्षण विषय पर बनाए पोस्टर में कॉलेज के प्रथम वर्ष की छात्रा कुमारी आशु ने द्वितीय स्थान हासिल किया। तृतीय वर्ष की कुमारी सानिया बानो प्रमोट संशेबलिटी विषय पर बनाई गई पोस्टर प्रतियोगिता की प्रतिभागी रही। इन छात्राओं ने आर्य कॉलेज के लिए राज्य स्तरीय ओवर ऑल ट्रॉफी जीत कर प्राणी शास्त्र विभाग का नाम रोशन किया। आर्य कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेंद्र शिंगला व प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने सभी विजेता प्रतिभागियों का कॉलेज में पंहुचने पर स्वागत कर छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामन करते हुए प्राणी शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्षा गीतांजली साहनी इस शानदार जीत पर बधाई दी।
प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेंद्र ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में विद्या र्थियों को पूरी तैयारी के साथ जरूर भाग लेना चाहिए। इन प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों को नया सीखने को तो मिलता ही साथ ही उनके अंदर से मंच पर जाने का डर भी नहीं रहता। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने इस उपलब्धि का श्रेए प्राणी शास्त्र संगठन की प्रभारी डॉ. गीतांजली साहनी व इंचार्ज डॉ. हरदीप व प्रध्यापिका पिंकी को दिया, जिन्होंने काफी समय से प्रतिस्पर्धाओं के लिए विद्यार्थियों को परिश्रम करवा कर चयन किया। डॉ. गीतांजली साहनी ने विजेताओं की सरहाना करते हुए उन्हें भविष्य में होने वाली राज्य व राष्ट्रीय स्तरीय की स्पर्धाओं के लिए तैयार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने महाविद्यालय की कार्यकारिणि समिति की तरफ से विजेता छात्राओं को सम्मानित किया व सफलता की बधाई दी।

Comments