Tuesday, October 28, 2025
Newspaper and Magzine


एक दिया शहीदों के नाम समिति ने मनाया श्रद्धांजलि समारोह।

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at February 14, 2023 Tags: , ,

BOL PANIPAT : 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में शहीद हुए हमारे 40 वीर शहीदों को शहीद स्मारक पानीपत मैं श्रद्धांजलि दी गई। उन वीरों को नमन किया गया जिन्होंने जान भी देश के लिए। इस मौके पर एक दिया शहीदों के नाम समिति के प्रदेश अध्यक्ष फौजी संदीप बुडशाम ने बताया की हमारा तिरंगा हमारे शहीदों की सांसो से लहरा रहा है हम अपने शहीदों का ऋण कभी नहीं उतार सकते। हिंदू वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गज्जू बाबा ने बताया की शहीद किसी एक परिवार या जाति के नहीं होते वह पूरे देश के होते हैं। महिला मोर्चा अध्यक्ष अनु भाटिया ने बताया की शहीद के सम्मान कार्यक्रम में हमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। युवा साथी प्रदीप कुमार ने युवाओं से अपील की 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे ना मना कर अपने शहीदों को याद करें नमन करें। समाजसेवी दयानंद खुगर ने बताया की हमारे शहीद हमारी शान है। सूबेदार धर्मपाल जागलाण ने वीर शहीदों की गाथा सभी को सुनाई। इस मौके पर सूबेदार धर्मपाल जागलाण सूबेदार अजीत सिंह फौजी धर्म सिंह, हरि ओम फौजी, संदीप बुडशाम, चौधरी गजेंद्र दहिया, फौजी राजरूप पंडित कृष्ण शर्मा पानीपत देवेंद्र जागलाण, सम्मानित बहनों और काफी युवाओं ने हिस्सा लिया।

Comments