हमें दुखियों के प्रति फिक्रमंद होना चाहिए : सुनीता सिवाच.
BOL PANIPAT : स्माइल फ़ाउंडेशन सोसाइटी ने फुटपाथ पर अपना जीवन यापन करने वाले असहाय लोगो को सर्दी से थोड़ी सी राहत देने के लिए उनको कंबल,दवाईया,चाय व खाद्य सामग्री दी।इस अवसर पर स्माइल फ़ाउण्डेशन की अध्यक्ष सुनीता सिवाच ने कहा कि दुखियों के प्रति फिक्रमंद होना चाहिए।हमें उन लोगों की देखभाल करनी चाहिए जो बीमार हों, अशक्त हों या तकलीफ में हों। यदि हमें कोई ऐसा व्यक्ति दिखाई दे जो किसी भारी बोझ को उठाने या किसी कठिन काम से जूझ रहा हो तो हमें उसका बोझ हल्का करने के लिए आगे आना चाहिए।जो लोग कम भाग्यशाली हैं उनके लिए प्यार और देखभाल करना करुणा और सहानुभूति का एक बुनियादी पहलू है। गरीबों से प्यार करने के कारण सामाजिक न्याय, मानवीय गरिमा और इस विश्वास के सिद्धांतों में निहित हैं कि सभी व्यक्ति दयालुता और सम्मान के साथ व्यवहार करने के पात्र हैं। आप जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए काम कर रहे निकटतम संगठनों को पैसा, भोजन, कपड़े, खिलौने, पुराने फर्नीचर और किताबें दान कर सकते हैं। ये दान गरीबों के दिन रोशन कर सकते हैं। उनकी इच्छाओं या चाहतों को सम्मानजनक तरीके से हासिल करने में उनकी मदद करें।इस अवसर पर सरोज जगलान,विपुल धीमान,राहुल कुमार,मुक़ेश संधु,पंकज शर्मा,पुनीत बतरा,संजीव मलिक,रोहित मलिक,रवींद्र,राजेश कुमार,आदि का सहयोग रहा।
Comments