पात्र लोग मकान बना कर ले प्रधानमंत्री आवास योजना का : उपायुक्त डॉ. विरेंद्र कुमार दहिया
-उपायुक्त ने बटन दबाकर राशि डाली पात्रों के खाते में
– प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का जिले में 100 पात्र लोगों को मिला पहली किस्त का लाभ
BOL PANIPAT , 20 मार्च। 20 मार्च। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने गुरूवार को विधानसभा सभागार से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की पहली किस्त गरीब परिवारों को जारी करते हुए कहा कि इस योजना से गरीबों का छत का सपना साकार साकार होगा। सरकार गरीब वर्ग के उत्थाान को लेकर कटिबद्ध है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सरकार गरीबों को मकान निर्माण को लेकर बुनयादी सुविधाएं उपलब्ध करवाएगी।
उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि इस योजना के तहत गरीबों के पक्ïके मकान का सपना सरकार प्राथमिकता के आधार पर पूरा कर रही है। जिले में 4 हजार 175 लोगों ने इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया है। जिसमें 100 गरीब लोगों को गुरूवार के दिन पहली किस्त का लाभ दिया। उपायुक्त ने बटन दबाकर पहली किस्त जो की प्रति व्यक्ति 45 हजार रूपये है जारी की ।
उपायुक्त ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का हर पात्र व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना प्रशासन की जिम्मेदारी है। उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा जिन लोगों को यह लाभ दिया जा रहा है वे इसे अन्य कार्याे में खर्च ना करके मकान निर्माण में ही खर्च करें। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे इसमें पूरी पारदर्शिता बरते। इस मौके पर जिला परिषद की सीईओ डॉ. किरण सिंह मौजूद रही।
Comments