Monday, September 9, 2024
Newspaper and Magzine


समाधान शिविर में पहुंची 73 समस्याएं 36 का हुआ मौके पर समाधान.

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at August 7, 2024 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT , 7 अगस्त। प्रदेश में जिला व मंडल स्तर पर आयोजित किये जा रहे जनता समाधान शिविर नागरिकों  के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। अपनी समस्याओं के निदान को लेकर नागरिक आश्वस्त हैं। राज्य सरकार द्वारा नागरिकों की सुध लेकर जो समाधान शिविर आयोजित किये जा रहे है प्रदेश में उनका साकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
लोग सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे इन समाधान शिविरों की प्रशंसा करते है। उपायुक्त डॉ.वीरेन्द्र कुमार दहिया ने बताया कि समाधान शिविरों में सभी अधिकारियों का नागरिकों की समस्या के समाधान को लेकर मांइड सैट है। सभी अधिकारी मानसिक रूप से तैयार होकर लोगों की समस्याओं का समाधान करते है। उपायुक्त ने बताया कि समाधान के शिविर के समय के बदलाव के बाद शिविर में समस्याओं के समाधान को लेकर प्रगति हुई है।
उपायुक्त ने बताया कि बुधवार को तीज उत्सव के बावजूद भी लोगों में समाधान शिविर के प्रति उत्साह दिखाई दिया। जरूरतमंद लोग तीज उत्सव के बावजूद भी समाधान शिविर में अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। शिविर में ज्यादातर समस्याएं फैमली आईडी, जमीन का इंतकाल, अवैध अतिक्रमण, पानी व बिजली की समस्या से संबंधित रही।
शिविर में समस्या लेकर पहुंचे शिव कुमार वासी जैन मौहल्ला ने प्रशासन से अवैध निर्माण हटवाने की गुहार लगाई। शिकायतकर्ता ने प्रशासन से इस पर ध्यान देने का अनुरोध किया। एक अन्य शिकायतकर्ता रितू वासी वार्ड नम्बर 2 भापरा ने प्रशासन से अनुरोध किया कि उन्होंने दुकान के लिए लोन लिया था जिसमें उन्होंने एक किस्त की अदायगी अभी तक नहीं की है। जब बैंक वालों से पूछते है तो वे बात को दूसरी तरफ मोड़ देते है। उन्होनें कहा कि उन्हें मानसिक रूप से इसको लेकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पैसे की कमी के चलते हम दुकान का समान नहीं खरीद पा रहे है। उन्होंने बैंक का बाकी का पैसा दिलवाने के लिए प्रशासन से अनुरोध किया।
शिकायतकर्ता रामधन वासी जौरासी ने कहा कि उनके खेत मे जाने का कोई भी रास्ता नहीं है और इससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने प्रशासन से खेत का रास्ता उपलब्ध करवाने की गुहार लगाई। शिकायतकर्ता प्रभु सिंह वासी देशराज कालोनी ने उपायुक्त से दरखास्त की कि मेरी मां को कैंसर है। उनके इलाज के कारण मैं स्कूल वैन का कार्य करने में असमर्थ हूं। उन्होंने उपायुक्त से अनुरोध किया कि उन्हें उनका पैसा उपलब्ध करवाया जाएं व इसके लिए स्कूल के प्रिंसीपल को पैसा देने के आदेश दिये जाएं ताकि मेरी जीविका में किसी तरह का खलन न आयें।
शिकायतकर्ता राजकुमार वासी हनुमान कालोनी ने प्रशासन से विकंलाग पैंशन बनवाने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि मैं किसी भी तरह का कार्य करने में समर्थ नहीं हूं। मैंने पैंशन बनवाने को लेकर काफी मसक्कत करनी पड़ रही है। उन्होंने उपायुक्त से पैंशन बनवाने की अपील की।
जनता समाधान शिविर में एक अन्य शिकायतकर्ता नरेश ने प्रशासन से विधुर पैंशन बनवाने  का अनुरोध किया। उन्होंने प्रशासन से प्रार्थना कि की उनकी उम्र 55 से ज्यादा हो चुकी है। मैं अविवाहित हूं सरकार द्वारा विधुर पैंशन का मुझे लाभ दिया जाएं। उपायुक्त ने संबंधित विभाग को उनके इस अनुरोध पर संज्ञान लेने का आदेश दिया।  
एक अन्य शिकायतकर्ता निशी वासी सैनी कॉलोनी ने प्रशासन से प्रार्थना की कि उनके घर में जो मीटर लगा है उस मीटर में नाम गलत है। गलत नाम होने की वजह से दिक्क्त का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने उपायुक्त से नाम सही करवाने का अनुरोध किया।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ.पंकज एसडीएम मनदीप सिंह,निगम संयुक्त कमीशनर मनी त्यागी, सीटीएम टिनू पोशवाल, सीएमओ जयंत आहुजा,जिला रोजगार अधिकारी रितू चहल, जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज, डीडीपीओ मनीष मलिक, डीएफएससी नीतू, पब्ल्कि हैल्थ के कार्यकारी अधिकारी संजय शर्मा, ,डीआरओ रणविजय सुल्तानिया,खेल विभाग के कोच महीपाल, कृषि अधिकारी अवतार सिंह, शुगर मिल के चीफ आदि इंजीनियर राजकुमार, एलडीएम रामकुमार मौजूद, पोल्युशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी भूपेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Comments