Wednesday, September 10, 2025
Newspaper and Magzine


आरोही मॉडल सी0 से0 स्कूल में प्रवेश हेतु 23 फरवरी को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जायेगा

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE EDUCATIONAL , at February 13, 2025 Tags: , , ,

BOL PANIPAT , 13 फरवरी। आरोही मॉडल सी0 से0 स्कूल, छाजपुर कलॉं में छठी, नौवी व ग्यारहवीं की कक्षाओं में प्रवेश हेतु 23 फरवरी को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
प्रधानाचार्य हेमलता बाल्यान ने जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक छात्र 17 फरवरी तक स्कूल में आकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
खण्ड शिक्षा अधिकारी कृष्णा खत्री ने सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के छात्रों से अनुरोध किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में प्रवेश परीक्षा में भाग लें।
जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा ने बताया कि सभी छात्रों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। उन्होने कहा कि आरोही स्कूल में प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही होता है।
बी. आर. सी. बीजेन्द्र नरवाल ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के आयोजन के लिए कमेटी का गठन किया गया है जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, बी आर सी व स्कूल के प्राचार्य शामिल है। इच्छुक छात्र 17 फरवरी तक अपना पंजीकरण सुनिश्चित करवाए। पंजीकरण लिए छात्र अपने साथ आधार कार्ड की कॉपी व 2 फोटोग्राफ अवश्य साथ लाए।

Comments