आजादी के 78 साल बाद भी शहीदों के सपनों का भारत नही बन पाया: कामरेड दरियाव सिंह कश्यप
BOL PANIPAT : 26 मार्च सीपीआई के राजनीतिक अभियान के तहत आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव कामरेड दरियाव सिंह कश्यप के नेतृत्व में सींक, छिछडा़ना, अलुपुर, लोहारी व सुताना में सीपीआई कार्यकर्ताओं ने पर्चे बांटे और शहीद ए आजम भगत सिंह एवं संविधान निर्माता डाक्टर भीमराव अम्बेडकर जी के विचारों से सैंकड़ों लोगों को अवगत कराया। इस अवसर पर कामरेड दरियाव सिंह कश्यप ने कहा कि शहीद भगत सिंह और उनके साथियों ने देश को अंग्रेजी साम्राज्यवाद से आजाद कराने के लिए अपने प्राणों व जीवन को राष्ट्र के लिए न्योछावर कर दिया। उन्होंने कहा कि शहीदों का सपना था कि आजाद देश में हर नागरिक को सामाजिक सुरक्षा, रोजगार, रोटी, कपड़ा, मकान उपलब्ध हो और सभी को शिक्षा एवं चिकित्सा एक समान मिले, लेकिन आजादी के 78 साल बाद भी शहीदों के सपनों का भारत नही बन पाया।
सीपीआई के जिला सचिव कामरेड पवन कुमार सैनी एडवोकेट ने कहा कि डाक्टर भीमराव अम्बेडकर जी ने देश को दुनिया का सबसे बेहतर संविधान दिया और शहीदों के सपनों को पूरा करने की दिशा में चलने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि यह हमारा संविधान ही है जिसके चलते देश के पिछड़ों , दलितों, आदिवासीयों व शोषितों, और नौजवानों को रोजगार का अधिकार मिल सका । कामरेड पवन कुमार सैनी ने कहा कि आज की सरकार देश के पब्लिक सेक्टरों व सरकारी सम्पत्तियों को बडे़ बडे़ उद्योगपतियों को बेच रही है और समाज के हासिये पर खडे़ लोगों को बेरोजगार करने पर तुली है। कम्युनिस्ट नेताओं ने लोगों से अपील की कि 14 अप्रैल को बडे़ पैमाने पर भारत रत्न डाक्टर भीमराव अम्बेडकर जी की जयन्ती हर्षोल्लास व धुमधाम से मनाएं। वीदित हो कि सीपीआई 23 मार्च से लेकर 14 अप्रैल तक देशव्यापी राजनीतिक अभियान चला रही है। आज के अभियान में सीपीआई के राज्य सचिव दरियाव सिंह कश्यप, पवन कुमार सैनी एडवोकेट, हरपाल सिंह रंगा ,भूपेन्द्र कश्यप, रतन सिंह, कृष्ण लाल लोहारी, संजय तंवर आदि शामिल रहे।
Comments