Wednesday, September 10, 2025
Newspaper and Magzine


हर अधिकारी में है समस्याओं के समझाने व समाधान करने की क्षमता: पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at February 17, 2025 Tags: , , , , ,

-जनता समाधान शिविर के प्रति बढ़ता लोगों का विश्वास: डीडीपीओ राजेश शर्मा
– शिविर में पहुंची विभिन्न विभागों से जुड़ी 112 समस्याएं, पुलिस अधीक्षक ने कहा हर समस्या का होगा समाधान
– समाधान शिविर में बिजली, पुलिस, पैंशन, क्रीड से जुड़ी समस्याएं पहुंची

BOL PANIPAT , 17 फरवरी। मुख्यमंत्री नायब सिंह के सफल प्रयास पूरे प्रदेश में विकास को नई दिशा प्रदान कर रहे हैं। हर जिले में लोगों की समस्याओं का समाधान प्रशासन द्वारा समाधान शिविर आयोजित करके किया जा रहा है। हर व्यक्ति समस्याओं से मुक्त होकर सशक्त होता जा रहा है। सरकार द्वारा लगाये जा रहे समाधान शिविर का शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को विशेष रूप से लाभ मिल रहा है।
  जिला सचिवालय के सभागार में सोमवार को जनता समाधान शिविर की अध्यक्षता करते हुए पुलिस अधीक्षक लौकेंद्र सिंह ने कहा कि हर फरियादी के लिए समाधान शिविर रोशनी की किरण है। अधिकारियों को समाधान शिविर में नागरिकों की आने वाली समस्याओं के समाधान को लेकर सकारात्मक रूप से कार्य कर उनकी समस्या का समाधान करना चाहिये।
    पुलिस अधीक्षक लौकेंद्र सिंह ने कहा कि अधिकारी जब दिल से कार्य करेंगे तो समस्याएं कम आयेंगी व उनका समाधान भी बहुत ही जल्दी होगा। इसमें कोई दो राय नहीं अधिकारियों के प्रयासों से समस्याएं संभावनाओं में बदल जायेंगी। हर अधिकारी में समस्याओं की समझाने व समाधान करने की क्षमता है।
      जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजेश शर्मा ने जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए कहा कि हमारा पूरा ध्यान समस्या के समाधान पर होना चाहिये। शिविर में आने वाली समस्याएं इतनी बड़ी नहीं हैं की उनका समाधान ना हो सके। उन्होंने कहा कि जनता समाधान शिविर के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ रहा है। इसका कारण जन समस्याओं की तिव्रता से हो रही सुनवाई है। जिले के नागरिक खुले मन से समाधान शिविर में अपनी समस्याओं को लेकर पहुंच रहे हैं व समाधान करवा रहे हैं।
  समाधान शिविर से जुड़े संजीव शर्मा व जोगेंद्र ने बताया कि  जनता समाधान शिविर में सोमवार को जिले के 112 नागरिकों ने विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याएं प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष रखी जिनमें ज्यादातर पेंशन, पुलिस व क्रीड विभाग से जुड़ी हुई थी। पुलिए अधीक्षक व जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी ने अधिकारियों के सहयोग से ज्यादातर का मौके पर निदान किया।
  शिकायतकर्ता मोहित वासी कैथ ने पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह के समक्ष शिकायत रखी की कि उनके साथ बड़ा धोखा हुआ है। कबूतरबाजी के तहत उनके परिवार के साथ अन्याय हुआ है। उन्होंने न्याय की मांग की।
    प्रार्थी ईश्वर सिंह वासी काबड़ी रोड़ ने प्रशासन से निवेदन किया कि अभी तक उनकी मजदूरी की ऑफलाइन कॉपी आधार कार्ड व फैमली आईडी से लिंक नहीं हो पाई है। उन्होंने प्रशासन से इसे लिंक करने की प्रार्थना की।
  प्रार्थी ऊषा रानी वासी गुरूनानक कच्चा कैंप ने प्रशासन से गुहार लगाई कि मेरा लडक़ा जितेंद्र अकेला कमाने वाला है व मजदूरी करके जीविका चलाता है। परिवार का कोई भी सदस्य नौकरी पर नहीं है। हमारे नाम कोई जमीन है। मेरा बीपीएल श्रेण्ी से राशन कार्ड बना हुआ है। वो कट गया है। उन्होंने राशन कार्ड जोडऩे की प्रार्थना की।
    प्रार्थी जगदेव वासी रूदलपूर जो जिला देवरिया के रहने वाले है व अभी पानीपत में रह रहे है। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि उनका ईलाज पीजीआई चण्डीगढ़ में चल रहा है। जिसके लिए मुझे दिल्ली से चण्डीगढ़ रेल से सफर करना पड़ता है। मेरे इस दौरान 5700 रूपये चोरी हो गए। अब मेरे पास किराया नहीं है। पुलिस अधीक्षक ने संबंधित थाने एसएचओ को जांच के निर्देश दिए।
    रेजिडेंट वेलफेयर एसोशिएशन ने सैक्टर 6 से अवैध कब्जे हटवाने के लिए अनुरोध किया। पुलिस अधीक्षक ने ईओएचएसवीपी को जांच के निर्देश दिए। प्रार्थी विष्णु वासी सैक्टर 6 ने प्रशासन से अनुरोध किया कि उनके घर में चोरी हो गई। उन्होंने इस मामले की जांच सीआईए 1 द्वारा करवाने का अनुरोध किया।
    इस मौके पर एमडी शुगरमील मनदीप, सीएमओ जंयत आहुजा, डीटीओ हजारा सिंह, पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता सवित पान्नूू, एसडीओ एचएसवीपी सूबे सिंह, बिजली बोर्ड के एक्शन सुरेश हुडडा, माइनिंग अधिकारी नरेन्द्र सिंह, एचआईडीसी प्रबंधक कुश, आईटीआई प्रिंसीपल डॉ.कृष्ण, कृषि विभाग एसडीओ डॉ.राजेश भारद्वाज, सहायक रोजगार अधिकारी विनीता, पशुपालन विभाग के अशोक लोहान, जिला पुलिस कैप्लेड अधिकारी सुरेश, जोगेन्द्र के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Comments