पानीपत में मेयर प्रत्याशी व 26 वार्डों के पार्षदों के लिए मतदान हुआ
BOL PANIPAT : जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया और पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने जिला में हुए निगम चुनाव को लेकर रविवार को संयुक्त रूप से जिला के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया
उन्होंने सौंधापर, मॉडल टाउन,इंदिरा विहार कॉलोनी में बनाए गए मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और मतदाताओं से बातचीत भी की।
डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि निगम चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ है इसके लिए उन्होंने सभी अधिकारियों कर्मचारियों को बधाई भी दी।
उन्होंने बताया कि 12 मार्च को पानीपत जिला में हुए निकाय चुनावों की मतगणना होगी। इसे लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां जारी हैं। ईवीएम को पुलिस के कड़े सुरक्षा पहरे में रखा गया है।
रविवार को पानीपत में मेयर प्रत्याशी व 26 वार्डों के पार्षदों के लिए मतदान हुआ। समाचार लिखे जाने तक 365 बूथों पर कुल 52.2% मतदान हुआ है
Comments