Sunday, May 18, 2025
Newspaper and Magzine


प्रत्येक रविवार 7:30 बजे आयोजित होगी स्वयंभू प्रकटेश्वर हनुमान जी महाराज की सामूहिक आरती

By LALIT SHARMA , in RELIGIOUS , at May 18, 2025 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : पानीपत  के राजा स्वयंभू प्रकटेश्वर हनुमान जी महाराज की सामूहिक आरती प्रत्येक रविवार 7:30 बजे आयोजित होगी यह घोषणा पुराने शहर  खारी कुई क्षेत्र के नागरिकों ने संयुक्त रूप से लिया . खारी कुई संघर्ष समिति के अध्यक्ष मनोज सैनी ने कहा ठीक है हमारा सौभाग्य है कि  हनुमान जी की सेवा का दायित्व खारी कुई  के लोगों को मिला हैl  उन्होंने कहा कि पानीपत के ऐतिहासिक नगर है और हमारा क्षेत्र पानीपत की  पुरातन क्षेत्र में से एक है ऐसे में अति प्राचीन प्रकेश्वर मंदिर की सेवा करना हम सबके लिए गौरव का  विषय है बैठक की अध्यक्षता अति प्राचीन प्रकटेश्वर हनुमान मंदिर के संरक्षक विकास गोयल ने की उन्होंने कहा कि पानीपत क्षेत्र के लाखों  नागरिक मंदिर से विभिन्न प्रकार से जुड़ रहे हैं  पानीपत के राजा हनुमान जी का स्वरूप मानव निर्मित ना होकर प्राकृतिक स्वरूप है प्रकटेश्वर हनुमान जी की पूजा की जाती है, भगवान हनुमान का एक स्थलीय रूप माना जाता है, जो भक्तों की श्रद्धा का केंद्र हैं। यह स्थान हनुमान जी की शक्ति और भक्ति का प्रतीक है,  उनके दर्शन, पूजन और आरती के लिए आते हैं। सिद्धांत यह है कि यहां हनुमान जी ने अपने अवतार में भक्तों की रक्षा और भक्ति के लिए अवतार लिया था, और यह स्थान हनुमान जी की शक्ति और भक्ति पूर्ण आस्था का प्रतीक है।
 प्रसिद्ध कवि देवेंद्र तूफान ने कहा  कई पीढ़ी दर पीढ़ी हनुमान जी का यह श्रद्धा शक्ति स्थल मनोकामना पूर्ण करने का केंद्र रहा है बर्थडे के आने वाली पीढ़ी भी इसे अनुग्रहित करें जिसके लिए हमें प्रयास करना होगा आने वाली पीढ़ी रविवार की शाम को इस इस धार्मिक कार्यक्रम में अगर सम्मिलित होती है तो वह भी संस्कारित होगी इस अवसर पर ओम प्रकाश राहुल परमिंदर संजय सैनी रोहिल्ला , नरेश कुमार साहिल आदि मौजूद थे

Comments


Leave a Reply