Tuesday, September 10, 2024
Newspaper and Magzine


किसान धान को  सुखाकर और साफ करके ही मंडियों में लाए : उपायुक्त

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at October 6, 2022 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT , 6 अक्तूबर। जिला उपायुक्त सुशील सारवान ने किसानों का आह्वान किया है कि किसान धान की फसल को अच्छी तरह सुखाकर व साफ करनके मंडियों में लाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के आदेशानुसार सभी मंडियों में धान की खरीद शुरू कर दी गई है।  
उपायुक्त ने कहा कि सभी किसानों से अपील है कि वे मंडियों में जब भी अपनी फसल लेकर आए, अपनी ट्राली को खाली करने के उपरान्त उसे तुरन्त मण्डी से बाहर निकाले ताकि जाम की स्थिति ना बने। उन्होंने कहा कि किसान अपनी फसल को मंडियों में बेचने के लिए सायं के 6 बजे तक ही लेकर आए ताकि उसे समय पर बेचा और तुलवाया जा सके। किसान मण्डी में ट्राली लेकर आने पर अपना गेट पास अवश्य कटवाएं। इस दौरान वे अपने साथ परिवार पहचान पत्र, आधारकार्ड एवं मोबाईल नम्बर साथ अवश्य लेकर आए। उन्होंने कहा कि धान की फसल सुखाकर लाएंगे तो किसानों की फसल बेचने में समस्या नही आएगी।
उन्होंने कहा कि सभी मंडियों में जिला प्रशासन व आढ़तियों द्वारा फसल की झराई, नमी मापक यंत्र, तिरपाल, लकड़ी की करेट इत्यादि सभी प्रकार के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। नमी से सम्बंधित समस्या के निवारण के लिए किसान भाई मार्केट कमेटी कार्यालय में अपनी कृषि उपज का नमी मापक यंत्र द्वारा माप भी कर सकते हैं। उन्होंने सभी किसानों से अपील करते हुए कहा कि यदि जिला के किसी भी किसान को अपनी फसल बेचने या अन्य किसी प्रकार की समस्या आती है तो वह दूरभाष नम्बर 1800-180-2060 पर कॉल करके अपनी समस्या सम्बंधी जानकारी दे सकता है ताकि जल्द से जल्द उस समस्या का निवारण किया जा सके।

Comments