Tuesday, October 28, 2025
Newspaper and Magzine


युवक को डंडो से चोट मारने के 5 आरोपी गिरफ्तार.

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at October 22, 2024 Tags: , , , , ,

-वारदात में प्रयुक्त डंडे व एक बाइक बरामद.

BOL PANIPAT : 22 अक्तूबर 2024, थाना माडट टाउन पुलिस ने माडल टाउन स्थित शिवाजी स्टेडियम के सामने कार सवार युवक को डंडों से चोट मारने मामले में 5 आरोपियों को सोमवार देर शाम माडल टाउन थाना के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान मोहित निवासी जनक गार्डन, विकास निवासी बसंत नगर, अजीत निवासी बतरा कॉलोनी, मोहित निवासी दिवान नगर व सफरूद्दीन निवासी पूरेवाल कॉलोनी कच्चा कैंप के रूप में हुई।

थाना माडल टाउन प्रभारी सब इंस्पेक्टर गौरव ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त 5 डंडे व एक बाइक बरामद कर पूछताछ के बाद मंगलवार को पांचों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से आरोपी मोहित, अजीत, सफरूद्दीन व मोहित को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया व आरोपी विकास को गहनता से पूछताछ करने के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।

यह है मामला

थाना माडल टाउन में सविना पत्नी साबिर अली निवासी नंद विहार कॉलोनी ने गत 10 अक्तूबर को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसका पति साबिर अपने दो भांजो के साथ शिवाजी स्टेडियम के गेट के सामने गाड़ी में बैठा था। इसी दौरान गलत रास्ते से एक कार में आए युवकों ने अपनी कार साबिर की गाड़ी के आगे लगा दी। पति साबिर ने आगे से गाड़ी हटाने के लिए हॉरन बजाया तो कार से दो युवक उतर कर आए। जिनके हाथों में हथियार थे। दोनों युवकों ने गाड़ी न हटाने की धमकी देने के साथ ही अपने अन्य कई साथियों को मौके पर बुला लिया। आरोपियों ने मिलकर साबिर पर लाठी डंडों से हमला कर चोट मारी। साबिर ने पुलिस को सूचना देने के लिए फोन निकाला तो आरोपियों ने फोन छीनकर तोड़ दिया। साबिर को चोट मारकर सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।

Comments