चेन स्नेचिंग के मामले में माननीय न्यायालय से पीओ घोषित आरोपी को गिरफ्तार किया।
BOL PANIPAT : 01 जून 2025, पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा पीओ, बेल जंपर व उद्धोषित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत शनिवार को पीओ स्टाफ पुलिस टीम ने चेन स्नेचिंग के मामले में माननीय न्यायालय से पीओ घोषित एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान यूपी के शामली के गांव खानपुर ब्राह्मण निवासी राजीव के रूप में हुई है।
थाना माडल टाउन प्रभारी सब इंस्पेक्टर जगमिंदर ने बताया कि थाना माडल टाउन में वर्ष 2013 में दर्ज चेन स्नेचिंग के एक मामले में पुलिस ने वर्ष 2013 में आरोपी राजीव व उसके साथी आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया था। आरोपी राजीव कुछ महीने बाद जेल से बेल पर बाहर आ गया था। बेल पर बाहर आने के बाद माननीय न्यायालय में निर्धारित तारिखों पर ना पहुंचने पर आरोपी राजीव को वर्ष 2018 में पानीपत माननीय न्यायालय द्वारा पीओ घोषित किया था। पानीपत पुलिस की पीओ स्टाफ टीम ने शनिवार को आरोपी राजीव को काबू कर थाना माडल टाउन पुलिस के हवाले किया। थाना माडल टाउन पुलिस ने आरोपी राजीव को रविवार को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
Comments