वार्ड नं• 4 के लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा खाद्य आपूर्ति विभाग : मोहित शर्मा
BOL PANIPAT : नई सोच सोशल एंड वेलफेयर सोसायटी के महासचिव मोहित शर्मा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि जिला खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा वार्ड नं• 4 स्थित एक राशन डिपो पर इस फरवरी माह में गेहूं के साथ-साथ सरसों का तेल वितरण किया जा रहा है। जबकि सरसों के तेल मे से गन्दी दुर्गंध आ रही है और यह सरसों का तेल लगभग डेढ़ वर्ष पुराना इस डिपो पर आया था। उस समय डिपो होल्डर द्वारा किसी भी कार्डधारक को सरसों का तेल वितरण नहीं किया गया और यह कहा गया था कि यह तेल विभाग द्वारा वापस मंगवाए जाएगा और आज डेढ़ वर्ष पश्चात रखा हुआ यह तेल डिपो होल्डर द्वारा लोगों को दिया जा रहा है और इसी के साथ-साथ उन्हें बाध्य भी किया जा रहा है कि अगर आप यह तेल नही लोगे तो आपको इस माह की गेहूं भी नहीं दी जाएगी.
यह तेल बुरी तरह जमा हुआ है। इस प्रकार इस सरसों के तेल के रूप मे जहर को इस्तेमाल कर लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा। मोहित शर्मा ने कहा कि अगर यह सरसों का तेल इस्तेमाल कर किसी परिवार को जान माल की हानि होती है या उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है, कोई व्यक्ति बीमार होता है तो क्या विभाग इस लापरवाही का जिम्मेदार होगा?
उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस प्रकार लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ना किया जाए और तुरंत यह तेल जिन भी कार्ड धारको को दिया गया है उनके घरों से वापसी मंगवाया जाए ताकि उनके स्वास्थ्य पर किसी भी प्रकार का बुरा असर ना पड़े और इस प्रकार खराब तेल वितरण करने वाले विभाग के खिलाफ भी कार्यवाही की जाए।

Comments