Thursday, April 17, 2025
Newspaper and Magzine


अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डा अर्चना गुप्ता के नेतृत्व चलने वाली अग्र नारी शक्ति संस्था ने एक जरूरमंद एवं हुनरमंद महिला को प्रदान की सिलाई मशीन

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at March 8, 2025 Tags: , , , ,

-डा अर्चना गुप्ता ने अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर अग्र नारी शक्ति के माध्यम से हुनरमंद महिलाओं को स्वाभिलंबी बनाने का उठाया बीड़ा

BOL PANIPAT: 8 मार्च, महिला दिवस पर अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जाते है । ज्यादातर मामलों केवल भाषण बाजी होती है धरातल पर नारी सशक्तिकरण के लिया कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते है।
परन्तु कुछ संस्थाएं गंभीरता पूर्वक नारी सशक्तिकरण के लिए हर संभव प्रयास किए जाते है। इन्हीं में से एक डा अर्चना गुप्ता की अगुवाई वाली संस्था अग्र नारी शक्ति।जो वास्तव में नारियों का सशक्तिकरण कर रही है।उर्वशी गोयल ने जरूरतमंद महिला को ढूंढने में अपनी भूमिका निभाई।जिसको
अग्र नारी शक्ति की तरफ से डा अर्चना गुप्ता ने आज अपने हुडा स्थित कार्यालय पर विकास नगर की निवासी महिला वंदना को सिलाई मशीन भेंट ।ताकि ये बहन वंदन सिलाई का काम करके अपने पैरों पर खड़ी हो सके। गीता बंसल कहा एक कदम नारी को स्वाभिलंबन का एक उत्तम प्रयास है। सिलाई मशीन मिलने पर वन्दना काफी खुश नाजर आई ।चुकी उसकों पता है कि वो अब अपने परिवार सहारा बनेगी अपने पैरों पर खड़ी होगी।
इस अवसर पर डा अर्चना गुप्ता ने कहा कि बिना स्वाभिलंबन के नारी सशक्तिकरण नहीं हों सकता।उन्होंने कहा कि हम अपने छोटे छोटे प्रयासों से नारियों को स्वाभिलंबी बना सकते बस एक पहल करने की जरूरत है।सुनीता गोयल ने कहा कि जब महिला अपने पैरों पर खड़ी होती है वो अपने परिवार का सहारा तो बनती ही है साथ ही घर और समाज में सम्मान भी पाती है।
शिवा गोयल ने कहा कि आगे भी अग्र नारी शक्ति संस्था महिलाओं के स्वाभिलंबन के कार्य करती रहेगी।
डा अर्चना गुप्ता इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभ कामनाएं भी दी।इस मौके पर उनके साथ सुनीता गोयल, उर्वशी गोयल,सरिता गोयल, कविता गोयल, शिवा गोयल, राजबाला गुप्ता तथा गीता बंसल मौजूद रही

Comments