20 साल से डर के साए में हो रही थी दादा खेड़े की पूजा.भक्तों के भय का कारण दादा खेड़े परिसर में लगा 11केवी का ट्रांसफार्मर.
-20 साल से लोग कर रहे थे ट्रांसफार्मर हटाने की मांग।
-भाजपा नेता पंकज शर्मा,योगेश शर्मा व पार्षद नेहा शर्मा के प्रयासों से समस्या से मिला छुटकारा।
-भक्तों ने लड्डू बांटकर मनाई खुशी।
BOL PANIPAT : वार्ड 19 पीपल वाली गली मुखिया कॉलोनी में दादा खेड़ा के भक्तों की बीस वर्ष पुरानी मांग आज पूरी हो गई। दादा खेड़ा परिसर में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर को परिसर से हटकर अन्य जगह शिफ्ट कर दिया गया है। आपको बता दें की दादा खेड़ा के भक्तों की बरसों पुरानी मांग थी की दादा खेड़ा परिसर में लगे ट्रांसफार्मर को हटाया जाए ताकि भय मुक्त होकर भक्त दादा खेड़ा की पूजा कर सके। क्षेत्र के वासियों का कहना है कि उन्होंने पिछले 20 साल से अपनी इस मांग को लेकर तमाम जगह गुहार लगाई थी मगर अब भाजपा युवा नेता पंकज शर्मा, योगेश शर्मा व पार्षद नेहा शर्मा ने उनकी शिकायत की सुनवाई की है और दादा खेड़ा के परिसर में लगे ट्रांसफार्मर को हटवाया गया है।

युवा भाजपा नेता पंकज शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि वार्ड वासियों ने उन्हें कलम की ताकत दी है। चुनाव लड़ने से पहले उन्होंने वादा किया था कि दादा खेड़ा वाले ट्रांसफार्मर की समस्या को 3 महीने में दूर करेंगे। पार्षद पति योगेश शर्मा ने कहा कि प्रत्येक वार्ड वासी की बिजली, पानी, सड़क, स्ट्रीट लाइट व सफाई की समस्या हमारी समस्या है। वार्ड की जनता ने हमें वोट दिया है हमें समस्याओं के समाधान के लिए ही जनप्रतिनिधि बनाया है। जनसमस्याओं के समाधान की योजना बनाकर कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर दादा खेड़ा के भक्तों ने लड्डू बांट कर अपनी खुशी का इजहार किया।

इस अवसर पर जोगिंदर शर्मा, राकेश धीमान, रिंकू सैनी, भूपेंद्र रोहिल्ला, अनिल सैनी, तेजपाल शर्मा, करण पूनिया, सत्यनारायण शर्मा, प्रदीप ढींगरा, राजेश रोड, सोनू रावत, सचिन, ज्ञान बोहरा, धर्मेंद्र, लखन शर्मा, पवन शर्मा, महिला कीर्तन मंडल की सभी महिलाएं व अन्य सभी क्षेत्र के नागरिक मौजूद रहे।

Comments