Tuesday, June 17, 2025
Newspaper and Magzine


घर में घुसकर मारपीट करने के चार आरोपी गिरफ्तार।

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at May 13, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 13 मई 2025, थाना बापौली पुलिस ने बिहौली गांव में घर में घुसकर मारपीट करने के चार आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान सोनू, अमित, कृष्ण उर्फ केशु व अनिल उर्फ बंटी निवासी बिहौली के रूप में हुई।

थाना बापौली प्रभारी इंस्पेक्टर नीरज ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त 4 डंडें बरामद कर सोमवार को पूछताछ के बाद चारों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया। वारदात में शामिल फरार अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह है मामला

थाना बापौली में बिहौली निवासी गौरव पुत्र जमनादास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 28 मार्च को धर्मबीर पुत्र ख्याली ने उसके साथ मारपीट की थी। जिसकी उसने मेडिकल करवाकर थाना में शिकायत दी थी।
30 मार्च को सुबह करीब 9 बजे वह पिता जमनादास, माता उर्मिला व भतीजे लवप्रीत के साथ घर पर था। तभी धर्मबीर, अपनी पत्नी, बेटे अनिल व सोनू पुत्र ईशवर, राकेश पुत्र जसवंत, अमित पुत्र रणवीर, ईश्वर की पत्नी व काला पुत्र रामधारी के साथ गंडासी, राड व लाठी डंडों से लैस होकर घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस आए, और उन पर उक्त हथियारों से हमला कर दिया। आरोपियों ने जांन से मारने की नियत से उनके सिर पर चोट मारी, बाजू तोड़ दी सभी को जमीन पर गिरा दिया। चोट मारकर हथियारों को लहराते हुए सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
थाना बिहौली में गौरव की शिकायत पर बीएनएस की धारा 190,191(3),333,115(2),351(3) के तहत अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई थी। बाद में बीएनएस की धारा 117(2) इजाद की गई थी।

Comments