Tuesday, October 28, 2025
Newspaper and Magzine


मोबाइल कारोबारी का अपहरण कर लूट करने मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार.

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at November 12, 2024 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 12 नवम्बर 2024, सीआईए वन पुलिस टीम ने अनाज मंडी कट के पास जीटी रोड पर क्रेटा सवार मोबाइल कारोबारी का अपहरण कर लूट करने की वारदात में शामिल फरार चौथे आरोपी को पसीना के नजदीक केसर ढाबा के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अरमान निवासी विद्यानंद कॉलोनी के रूप में हुई। आरोपी ने हिमाचल, पश्चिम बंगाल व दिल्ली में छुपकर फरारी काटी।

सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में विराट नगर निवासी संतलाल कपूर ने शिकायत देकर बताया था कि उसकी संजय चौक पर कपूर टेलीकॉम के नाम से मोबाइल की दुकान है। 13 अप्रैल को वह बलजीत नगर निवासी ड्राइवर अमन के साथ क्रेटा कार से मोबाइल देने के लिए दिल्ली करोल बाग गया था। रात 11:30बजे पानीपत अनाज मंडी कट के पास पहुचे तो पीछे से पत्थर लगने की आवाज सुनाई दी। ड्राइवर ने गाड़ी को रोका तो तभी दो लड़के गाड़ी में घूस आए। जिनमें एक लड़का ड्राइवर सीट पर व दूसरा पीछे वाली सीट पर उसके पास बैठ गया। पीछे मुड़कर देखा तो काले रंग की बाइप पर बैठा एक लड़का ड्राइवर के साथ हाथापाई कर रहा था।
आरोपी गाड़ी को स्टार्ट कर शहर की तरफ ले गए फिर यू टर्न कर चौटाला रोड की तरफ ले आए। डरा धमका कर उसकी जेब से पैसे निकाल लिये और सुनसान जगह पर उतार कर फरार हो गए।
कार में ड्राइवर साइड के नीचे एक थेले में पैसे रखे थे। वह पैदल पास में एक दुकान पर पहुंचा और फोन मांग बेटे नवीन को फोन कर सूचना दी। संतलाल की शिकायत पर थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी।

इंस्पेक्टर संदीप ने बताया सीआईए वन पुलिस टीम ने वारदात को महज 3 दिन में पर्दाफास कर वारदात के मास्टर मांइड आरोपी ड्राइवर अमन व वारदात में शामिल उसके साथी आरोपी साहिल निवासी शिव नगर व शोएब उर्फ साधु निवासी विद्यानंद कॉलोनी को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने विद्यानंद कॉलोनी निवासी अपने साथी आरोपी अरमान के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया था लूटी गई 12 लाख रूपये की नगदी को उन्होंने बाट लिया था। आरोपी अरमान के हिस्से में 2लाख रूपये आए थे।
पुलिस टीम ने आरोपी अमन, शोएब व साहिल के कब्जे से लूटी गई क्रेटा गाड़ी, 10 लाख रूपये व वारदात में प्रयुक्त एक बाइक बरामद कर पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय मे पेश कर जेल भेजने के बाद आरोपी अरमान की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

इंस्पेक्टर संदीप ने बताया सोमवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर आरोपी अरमान को केसर ढाबा के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने मामले में पहले पकड़े जा चुके अपने तीनों साथी आरोपियों के मिलकर लूट की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपी अरमान के हिस्से में आई लूट की नगदी बरामद करने व गहनता से पूछताछ करने के लिए पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को माननीय न्यायायल में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।

Comments