स्नेचिंग करने वाले गिरोह को चौथा आरोपी गिरफ्तार.
BOL PANIPAT : 30 अप्रैल 2024, सीआईए थ्री पुलिस टीम ने आर्य नगर में युवक से स्नेचिंग करने वाले गिरोह के चौथे आरोपी को बबैल नाका के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान दीपांशु निवासी बलजीत नगर के रूप में हुई।
सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम ने 20 मार्च को काला आंब मोड़ के पास से आरोपी शाहरूख व राहुल निवासी घूपसिंह नगर व हिमांशु निवासी बलजीत नगर को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपने साथी आरोपी दीपांशु निवासी बलजीत नगर के साथ मिलकर बाइक पर सवार होकर 14 मार्च की देर शाम आर्य में पैदल जा रहे एक युवक से मोबाइल फोन, पर्स व हेडफोन छीनने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। पर्स में आधार कार्ड व 10 हजार रूपये कैश था। स्नेचिंग की वारदात बारे थाना चांदनी बाग में अजय निवासी घूपसिंह नगर की शिकातय पर अभियोग दर्ज है।
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया था वह नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए आरोपियों ने मिलकर स्नेचिंग की उक्त वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक बाइक, छीना गया मोबाइल व हेडफोन बरामद कर पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर जहा से उन्हे न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद वारदात में शामिल फरार आरोपी दीपांशु की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि सीआईए थ्री पुलिस टीम ने सोमवार देर साय मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर आरोपी दीपांशु को बबैल नाका के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने मामले में पहले पकड़े जा चुके अपने तीनों साथी आरोपियों के साथ मिलकर स्नेचिंग की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में बाद पुलिस ने मंगलवार को आरोपी दीपांशु को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
Comments