Saturday, April 26, 2025
Newspaper and Magzine


आर्य कॉलेज के गौतम ने ट्रैक साइकलिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड 

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at March 20, 2025 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT , गुरुवार 20 मार्च 2025, आर्य कॉलेज के खिलाडी गौतम ने ऑडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित ऑल इंडिया इन्टर यूनिवर्सिटी ट्रैक साइकलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत कर कॉलेज का नाम रोशन किया। मंगलवार को कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने खिलाड़ी गौतम का कॉलेज प्रांगण में पंहुचने पर स्वागत करते हुए बधाई दी व कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के सभी प्राध्यापकों व कोचों को भी बधाई दी। 

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 से 13 मार्च को ऑडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित ऑल इंडिया इन्टर यूनिवर्सिटी ट्रैक साइकलिंग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ जिसमें आर्य कॉलेज के खिलाडी गौतम ने 30 किलोमीटर साइक्लिंग पॉइंट रेस में अपनी प्रतिभा का लौहा मनवाते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया व पदक जीत कर कॉलेज के साथ-साथ अपने जिले पानीपत का भी नाम रोशन किया। डॉ. गुप्ता ने कहा कि आर्य कॉलेज के विद्यार्थी न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि खेलों व सांस्कृतिक गतिविधियों में भी अपने कॉलेज का नाम केवल अपने देश भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी रोशन कर रहे हैं। 

Comments