अग्रवाल मंडी कार्यालय पर संपन्न हुई समाज सेवा संगठन की जनरल बाडी की मीटिंग
BOL PANIPAT : समाज सेवा संगठन की जनरल बाडी की मीटिंग 9 फरवरी रविवार को संगठन अध्यक्ष प्रवीण जैन की अध्यक्षता में अग्रवाल मंडी कार्यालय पर संपन्न हुई संगठन अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया मीटिंग में आज तक का जमा खर्च का ब्यौरा कोषाध्यक्ष कैलाश जैन व सहकोषध्यक्ष अमित जैन ने रखा जो सभी ने सही पाया गया अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया हर बार की तरह 23 फ़रवरी रविवार को संगठन कार्यालय अग्रवाल मंडी पर दिव्यांग भाइयों को हाथ रिक्शा व व्हील चेयर वितरण की जाएगी व समाज सेवा संगठन के सचिव गंगा गुप्ता का 27 जनवरी को आकस्मिक निधन हो जाने से सभी साथियों को बहुत दुख हुआ सभी मेंबर ने 2 मिनट का मौन रखकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की भगवान से प्रार्थना की परिवार को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति दे और दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे गंगा गुप्ता जी संगठन के कर्मठ कार्यकर्ता थे जो हर वक्त सामाजिक व धार्मिक प्रोग्रामों के लिए तत्पर रहते थे संगठन को हमेशा गंगा जी की कमी खलती रहेगी समस्त संगठन परिवार के साथ है और रहेगा जैन ने कहा जिस किसी भी साथी की नॉलेज में कोई भी दिव्यांग साथी है जिसके पास हाथ रिक्शा की जरूरत है 9812863034 पर सम्पर्क करें हमारी कोशिश होगी सभी के सहयोग से ज्यादा से ज्यादा जरूरत मन्द का सहयोग किया जा सके और 26 फरवरी बुधवार महा शिवरात्री के पावन पर्व पर हर वर्ष की भाती जी टी रोड पर विशाल भंडारा लगाया जायेगा संगठन समय समय पर गर्म कपड़े वितरण अभियान दिव्यांग भाइयों को हाथ रिक्शा वितरण अभियान जरूरत मंद बेटियों की शादी जरूरत मंद का इलाज समय समय पर भंडारा लगाना पानीपत में 37 वाटर कूलर लगा रखे हैं जरूरत की जगह वाटर कूलर लगाना झुग्गी झोपड़ी स्लम बस्तियों बुजुर्ग आश्रम अनाथ आश्रम कुष्ठ आश्रम में गर्म कपड़े वितरण अभियान संगठन समय समय पर चलता रहता है मौके पर प्रवीण जैन गुलशन कटारिया कैलाश जैन अमित जैन नीरज जैन सुभाष गोस्वामी मनोज गांधी अंकित माटा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे
Comments