भारत मे क़ृषि के बाद हैंडलूम उद्योग दूसरा सब से बड़ा व्यवसाय :- प्रमोद विज
BOL PANIPAT: पानीपत के एक निजी गार्डन मे हैंडलूम डे मनाया गया, जिस मे चीफ गेस्टमंत्री महिपाल ढांडा व गेस्ट ऑफ़ ऑनर पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज व डायरेक्टर देव गिरी एक्सपोर्ट से अशोक गुप्ता रहे। सब से पहले सभी गेस्ट को हैंडलूम से बनाया गया पटका दे कर स्वागत किया गया। साथ ही सभी गेस्ट व एलुमनी एसोसिएशन के प्रधान धर्मवीर,बी बी पॉल, ओम प्रकाश रानोलीया संरक्षक ,सचिव भवर लाल मण्डरवाल, राकेश जैन, वारिस खान द्वारा दीप प्रज्वलित कर के शुभ आराभ किया। प्रधान द्वारा आरम्भ में प्रोग्राम की रूपरेखा से सभी गेस्ट व बुनकरों,एलुमनी के आये मेंबर, प्रेस व मीडिया को अवगत करवाया व सभी का धन्यवाद और वेलकम किया। डायरेक्ट देव गिरी एक्सपोर्ट से अशोक गुप्ता का हाथ जोड़ कर आई आई एच टी आलूमनी एसोसिएशन के सभी मेम्बर की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद किया, ये प्रोग्राम उनके सहयोग से ही संभव हो सका.प्रोग्राम में सबसे पहले एलुमनी एसोसिएशन के संरक्षण बी बी पॉल द्वारा की-नोट स्पीच दी गयी. हैंडलूम उद्योग की स्कीम और काम के बारे में बताया सभी को इसकी जानकारी दी। गेस्ट ऑफ़ ऑनर प्रमोद विज ने बताया कि मैं हैंडलूम उद्योग से जुड़ा हूँ इस उद्योग मे अपार संभावनाये है आप कम पूंजी से भी इस काम को शरू कर सकते हो जो प्रोडक्ट हैंडलूम पर बुना जा सकता है वो किसी भी मशीन लूम पर नहीं बुना जा सकता निर्यात से भी बहुत अच्छे परिणाम मिल रहे है. हैंडलूम उद्योग से ही आज पानीपत दुनिया के मानचित्र अपना नाम लिखा चुका है . ये उद्योग भारत के हर स्टेट में चल रहा है अंत में सभी को शुभकामनाएं दी। चीफ गेस्ट महिपाल ढांडा ने बताया कि इस उद्योग में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही के बारे में उद्योग भवन न्यू दिल्ली से संपर्क कर के जानकारी ली जा सकती है और लखपति दीदी बनाये जाने के लिये उद्योग जगत से आये सभी लोगों को सहयोग की अपील की।भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा हैंडलूम उद्योग को बहुत सी नई स्कीम दी गयी है व इस उद्योग को विशेष दर्जा दिया है गांधी जयंती पर हैंडलूम और खादी से बने उत्पाद की बिक्री पर विशेष रिबेट दिया जाता है। पानीपत में एक नया टेक्सटाइल हब बनाया जाएगा इस बारे में भी बताया। व इस उद्योग में लगे सभी लोगों के योगदान की तारीफ की इस अवसर पर 50 बुनकरो को सम्मानित किया गया। जिन बुनकरो द्वारा स्पेशल डिज़ाइन व अन्य स्पेशल योगदान रहा है।इस अवसर पर पानीपत उद्योग जगत से आदरणीय रामनिवान गुप्ता, ललित गोयल,सुरेश तायल, सतीश गोयल,विनोद धमीजा, रमेश वर्मा, राधा श्याम गुप्ता, श्री भगवान, सुरेश गर्ग, कपिल जैन, वेरिन्द जैन, पवन गुप्ता, राजेश जैन, अनिल मित्तल, जितेंदर गुलिआ,डॉक्टर अनिल गुप्ता व अन्य उद्योगपति मौजूद रहे।
Comments