जी.डी गोयंका में हर्ष उल्लास से मनाई गई हनुमान जयंती और बैसाखी
BOL PANIPAT : जी.डी गोयंका पब्लिक स्कूल में हर्षोउल्लास के साथ हनुमान जयंती और बैसाखी मनाई गई । हनुमान जयंती के अवसर पर विद्यालय में सभी विद्यार्थियों ने हनुमान चालीसा का पाठ कर अपने मन को पवित्र किया । हनुमान जयंती के साथ-साथ विद्यालय में बैसाखी का पर्व भी बहुत धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर प्री- नर्सरी से कक्षा दूसरी के छात्रों ने ‘आई बैसाखी’ ‘जो बोले सो निहाल’ गानों पर नृत्य कर सबका मन मोहा । साथ ही विद्यालय की अध्यापिका सुमन ने सभी विद्यार्थियों को डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन के विषय में बताया ।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन अतुल जैन ने सभी को हनुमान जयंती और बैसाखी की शुभकामनाएं दी । विद्यालय की डायरेक्टर मधु अग्रवाल ने सभी को हनुमान जयंती और बैसाखी की बधाई देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की । प्रधानाचार्य रेणुका अनेजा ने विद्यार्थियों को हनुमान जयंती और बैसाखी की बधाई देते हुए बैसाखी का महत्व बताया । इस अवसर पर वाइस चेयरमैन युवराज जैन, सी.ए कमल किशोर, एडवाइजर मुस्कान जैन, बलराम शर्मा, शिक्षक गण व विद्यार्थी गण मौजूद रहे ।
Comments