सेहतमंद नागरिक ही विकसित भारत की गारंटी है: अजय कुमार
एसडी पीजी कॉलेज पानीपत की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा स्वच्छता और मतदाता जागरूकता विषय पर तीन दिवसीय कार्यक्रमों का शानदार आगाज़ युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशालय नई दिल्ली के तत्वाधान में हो रहा है आयोजन
मताधिकार का प्रयोग देश के शहीदों के प्रति प्रेम को प्रदर्शित करने का सबसे शानदार तरीका है: डॉ अनुपम अरोड़ा
BOL PANIPAT, 28 मार्च. एसडी पीजी कॉलेज पानीपत में युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशालय नई दिल्ली के तत्वाधान में तीन दिवसीय कार्यक्रमों का शानदार आगाज हुआ जिसमे कुरुक्षेत्र विश्वविधालय कुरुक्षेत्र के विभिन्न कालेजों के लगभग 200 स्वयंसेवक हिस्सा ले रहे है । शहीदी दिवस के पावन अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को स्वच्छता और मतदान जैसे मुद्दों पर जागरूक बनाना है । उदघाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता अजय कुमार पूर्व परियोजना अधिकारी उपायुक्त कार्यालय पानीपत, प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा और समाजसेवी विकास अग्रवाल ने अपने विचार स्वयंसेवकों के साथ साझा किये । अति-विशिष्ट उपस्थति में कॉलेज प्रधान दिनेश गोयल, जनरल सेक्रेटरी महेंद्र अग्रवाल और कोषाध्यक्ष विशाल गोयल कार्यक्रम में मौजूद रहे । मेहमानों का स्वागत प्रोग्राम ऑफिसर डॉ राकेश गर्ग, डॉ नवीन गोयल, प्रो राकेश सिंगला, प्रो प्रवीन खेरडे और प्रो अन्नू आहूजा ने पुष्प-रोपित गमले भेंट करके किया । इस अवसर पर युवा मतदाताओं को वोट बनवाने और मताधिकार के हक़ को विवेकपूर्ण तरीके से इस्तेमाल करने के बारे एक जागरूकता अभियान चलाया गया । प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा ने स्वयंसेवकों को निर्भीकता, जागरूकता और निरंतरता के साथ वोट डालने की शपथ दिलाई और इसे ही शहीदों के प्रति सच्ची श्रधान्जली बताया । स्वयंसेवकों ने अपने राष्ट्रीय कर्तव्य बोध का परिचय दिया और आमजन में वोट के महत्व और प्रजातन्त्र के प्रति उनकी जिम्मेदारियों को जागरूक करने का संकल्प किया । असल में मतदाता और उसका मत ही भारतीय लोकतंत्र या किसी भी स्वस्थ लोकतंत्र का मूल आधार है । मंच संचालन प्रो अन्नू आहूजा ने किया । दोपहर बाद के सत्र में स्वच्छता एवं अच्छे स्वास्थ्य विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
अजय कुमार ने स्वच्छ भारत अभियान पर बोलते हुए कहा कि यह अभियान भारत सरकार द्वारा आरम्भ किया गया था और यह एक राष्ट्रीय स्तर का अभियान है जिसका उद्देश्य गलियों, सड़कों तथा अधोसंरचना को साफ-सुथरा करना और कूड़ा साफ रखना है । इसका मूल उद्देश्य हमें अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने सम्बन्धी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट सन्देश देना है । स्वच्छ भारत का उद्देश्य व्यक्तियों और सामुदायिक शौचालयों के निर्माण के माध्यम से खुले में शौच की समस्या को कम करना या समाप्त करना है । यदि हमारे आसपास साफ़-सफाई होगी तो हम बीमारियों से भी बचे रहेंगे । यदि देश के नागरिक सेहतमंद होंगे तो देश भी तरक्की करेगा ।
कॉलेज प्रधान दिनेश गोयल ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र में युवा नागरिकों की भूमिका सबसे अहम है । नागरिक ही सरकार चुनकर देश की दिशा तय करते हैं । ऐसे में सबसे पहला कार्य अपने वोट को बनवाना है ताकि समय आने पर नागरिक अपने वोट को डाल सके । कॉलेज के युवा स्वयंसेवकों ने जिस तरह इस जिम्मेदारी को उठाया है वह वाकई में काबिले तारीफ़ पहल है ।
प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा ने कहा कि भारत एक गणतांत्रिक देश है और गणतांत्रिक देश में सबसे अहम होता है चुनाव और मत का प्रयोग । गणतंत्र एक यज्ञ की तरह होता है जिसमें मतों यानि वोटों की आहुति बेहद जरुरी मानी जाती है । एक वोट भी सरकार और सत्ता बदलने के लिए काफी होती है । वोट न बनवाना, वोट डालने में आलस करना और ‘मेरे एक वोट से क्या बदलेगा’ जैसी सोच के चलते ही हम देश को कितना नुकसान पहुंचाते है इसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते है । हम स्वयं को बदलेंगे तो सिस्टम अपने आप बदल जाएगा । इंटरनेट पर भारतीय सिस्टम और राजनीति पर बड़ी-बड़ी बहस करने वाले अकसर भारतीय गणतंत्र के इस यज्ञ में सिर्फ इसलिए वोट डालने नहीं जाते क्यूंकि उन्हें लाइन में लगता पड़ता है और कुछ देर के लिए अनुशासन का पालन करना पड़ता है । गणतांत्रिक प्रणाली तभी सुचारु रूप से चल सकती है जब हर इंसान अपने मत का प्रयोग करे और अपनी इच्छा-अनिच्छा को जाहिर करे । एन.एस.एस. स्वयंसेवकों ने वोट बनवाने की प्रक्रिया में हिस्सा लेकर देश के प्रति अपनी भागीदारी को सुनिश्चित किया है । शहीदों के प्रति हमारा सम्मान भाव तब पूर्ण होगा जब हम वोट बनवाने और इसे डालने का मन से प्रण लेंगे । उन्होनें भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्रशेखर की शहादत के किस्से भी युवा स्वयंसेवकों को सुनाये ।
विकास अग्रवाल ने कहा कि भारत में युवाओं की भागीदारी काफी महत्वपूर्ण है और ऐसे में युवाओं को सबसे पहले अपना वोट बनवाना चाहिए । आज हर जिले में जगह-जगह ऐसे सेंटर स्थापित किए गए है जहां मतदाता पहचान पत्र बनवाने के कार्य किए जा रहे हैं । हर जिले, ब्लॉक, गांव, स्कूल एवं कॉलेज में जगह-जगह कैंप लगाकर भी इस कार्य को संपन्न किया जा रहा है । इस परिप्रेक्ष में हरियाणा सरकार द्वारा चलाये जा रहे जागरुकता अभियान भी अपने आप में एक उल्लेखनीय कदम है ।
डॉ राकेश गर्ग ने कहा कि शिक्षा का अभाव और सुदूर ग्रामीण और यहां तक की शहरी गरीब बस्तियों में जन्म प्रमाण पत्र का न होना एक ऐसा बड़ा कारण है जिससे ग्रामीण और शहरी गरीबों, युवाओं और वयस्कों की बड़ी संख्या अकसर मतदाता सूची में नामांकन से वंचित रह जाती है । इस चुनौती को पार पाने के लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन पूरी तरह गंभीर है । उन्होनें कहा कि जब तक हर एक मतदाता को अपने मत का सही अर्थ समझ में नहीं आएगा तब तक भारत का प्रजातन्त्र मजबूत नहीं होगा । सभी को गणतंत्र के इस टीके को लगाना ही होगा । मतदाताओं को समझना होगा कि उनका एक वोट केवल सरकार ही नहीं बल्कि व्यवस्था बदलने का हथियार भी है और इसके जरिए मतदाता का भाग्य यकीनन बदल सकता है ।
एनएसएस के इस कैंप में राजकीय महाविधालय बापौली, इसराना, पानीपत, आईबी कॉलेज, एसडी कॉलेज, आर्य कॉलेज पानीपत, एपीट एसडी इंडिया, पाईट समालखा आदि कालेजों के लगभग 200 स्वयंसेवक भाग ले रहे है । इस अवसर पर डॉ एसके वर्मा, डॉ मुकेश पूनिया, प्रो वीरेंद्र गिल, प्रो पवन सिंगला, प्रो किरण मलिक, प्रो कविता, प्रो जगमती, प्रो मनोज कुमार, प्रो रवि किरण, दीपक मित्तल, चिराग सिंगला आदि मौजूद रहे ।
Comments