Tuesday, October 28, 2025
Newspaper and Magzine


मीडिया सेंटर संचालन समिति द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at March 22, 2024 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : मीडिया सेंटर संचालन समिति द्वारा  होली मिलन समारोह के उपलक्ष में जिले के सभी पत्रकारों ने उपायुक्त डॉ वीरेंद्र दहिया व पुलिस अधीक्षक अजित सिंह शेखावत के साथ मिलकर फूलों की होली खेल कर परिवार के मंगल कामना की।  होली मिलन समारोह शुरू होने पर महिला पत्रकार सहयोगी खुशबू व काजल ने आए हुए अतिथियों व सभी पत्रकारों  का तिलक लगाकर स्वागत किया।

उपायुक्त डॉक्टर वीरेंद्र दहिया ने कहा कि  गीता के एक श्लोक के साथ होली की बधाई देते हुए  कहा की मृत्यु अटल सत्य है इसलिए हमेशा सदाचार कार्य करें ।उन्होंने कहा कि प्रहलाद भगवान विष्णु का भक्त था इसलिए भगवान विष्णु द्वारा उसे वरदान मिला । उन्होंने कहा की होलिका दहन जब हुआ तो विष्णु के परम भक्त प्रहलाद को आग छू भी नहीं पाई इसलिए होलिका दहन को बुराइयों का अंत और अच्छाई की जीत माना जाता है ।
उपायुक्त डॉ वीरेंद्र दहिया ने कहा कि होली फाग की तरह मनाई जाती है इसलिए कोशिश करें कि होली का त्यौहार सुरक्षित मनाएं ताकि होली के त्यौहार पर किसी प्रकार की दुर्घटना हो ना हो ।
इस अवसर पर उन्होंने पानीपत के सभी पत्रकारों के सहयोग के लिए   धन्यवाद करते हुए कहा की कोशिश करें कि होली पर लोगों को सुरक्षित और स्वच्छ होली मनाने का संदेश दे ताकि आम जनता किसी दुर्घटना की शिकार नही हो।

पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी परिवारों में खुशहाली आने के साथ जीवन मंगलमय रहे। उन्होंने कहा कि होली रंगों का त्यौहार है इस दिन सभी अपने मनभेद खत्म कर एकजुट होकर होली का पर्व मनाए। उन्होंने कहा की होली के त्यौहार पर दुराचार व बुराई का अंत संभावित है इसलिए हम इस भावना से कम करें कि  मन में जो भी बुराई है उन बुराइयों का दहन हो।

  श्री राम दशहरा कमेटी के प्रधान भीम सचदेवा ने होली की शुभकामनाएं देते हुए सभी पत्रकारों का धन्यवाद किया ।उन्होंने कहा कि यह त्यौहार रंगों का त्यौहार है सबके घर में खुशहाली आए । सभी रंगों के त्यौहार को सुरक्षित व स्वच्छ मनाए।

मीडिया सेंटर संचालन समिति के प्रधान राकेश भयाना ने कहा कि हर साल की भांति इस साल भी सभी पत्रकार मिलकर होली का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मना रहे है।उन्होंने कहा हर इंसान के जीवन में सुख और दुख आते हैं लेकिन होली का पर्व एक ऐसा पर्व है की सभी अपने मन भेद भुलाकर एक साथ इकट्ठे होकर होली के रंगों में रंगे हो । अध्यक्ष ने कहा कि सभी पिछली बातों को भूलकर इस होली के रंग में रंग कर एक जीवन की नई शुरुआत करें।

मीडिया सेंटर संचालन समिति के संरक्षक  विनोद पांचाल ने अतिथियों व  सभी पत्रकारों को स्वागत किया।विनोद पांचाल,राम मेहर कौशिक,विकास चौधरी ,जगमिंदर सरोहा, प्रवीण ठाकुर,दवेंद्र कथूरिया,अनिल सैनी,सौरभ शर्मा ,व समालखा ,इसराना व मतलौडा से आये अभी पत्रकारों ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Comments