बागवानी विभाग द्वारा राईपनिंग चेम्बर के लिए दिया जा रहा है 35 प्रतिशत तक अनुदान
BOL PANIPAT , 14 मई। प्रदेश सरकार द्वारा बागवानी के क्षेत्र को बढ़ाने के लिये विशेष अनुदान योजना लागू की गई है। जिसमें राईपनिंग चेम्बर (केला पकाने का गोदाम) पर 1 लाख रूपये प्रति मीट्रिक टन लागत के आधार पर 35000 रू0 प्रति मीट्रिक टन के हिसाब से अनुदान राशि दी जा रही है।
जिला बागवानी अधिकारी शार्दुल शंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत अधिकतम 300 मीट्रिक टन पर 1 करोड़ 5 लाख रुपये तक प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रति लाभार्थी दिए जाते है। बागवानी स्कीम का लाभ उठाने के लिए विभागीय पोर्टल एचटीटीपीएस://होटनेटडॉटजीओवीडॉटइन पर पंजीकरण व पूर्ण दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है। आनलाईन पंजीकरण के माध्यम से पहले आओ व पहले पाओ के आधार पर प्राथमिकता दी जाएगी। जिला में उपरोक्त योजना का लाभ लेने के इच्छुक किसान जिला बागवानी अधिकारी के कार्यालय में संपर्क कर सकते है।
Comments