अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विशाल महिला कैंसर जागरुकता एंव मुफ्त जांच शिविर लगाया
–400 से ज्यादा लोगों की जांच हुई
BOL PANIPAT : 08 मार्च 2022, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब पानीपत कॉन्टिनेंटल ने डाक्टर अर्चना गुप्ता (जिला अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी) के सहयोग से अर्चना Diagnostic सेंटर में विशाल महिला कैंसर जागरुकता एंव मुफ्त जांच शिविर लगाया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर अंजू भाटिया , नीरू विज उपस्थित रहे एवं गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में आए कर विभाग से additional commissioner मोनिका सिंह उपस्थित रहे एवं डॉ मनी गौतम, डॉ अंजलि बंसल और डॉ मनीषा जी मौजूद रहे.
विशाल कैंसर जांच कार्यक्रम में हस्पताल द्वारा 400 से ज्यादा लोगों की जांच हुई और डाक्टर अर्चना गुप्ता जी के द्वारा 200 से ज्यादा गरीब महिलाओ के फ्री ultrasound किए गए जोकि COVID काल के बाद प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा प्रोग्राम रहा|
क्लब के प्रधान सीए जतिन रहेजा ने बताया कि इस साल रोटरी कॉन्टिनेंटल ने अपने सभी प्रोजेक्ट में पिछले कई सालों के रिकॉर्ड तोड़े हैं और वही रिकॉर्ड तोड़ने की रीत को इस विशाल कैंसर जागरूकता एंव मुफ्त महिला कैंसर जांच कैंप में भी कायम रखा गया
शिविर के दौरान बीजेपी की जिला प्रधान श्रीमती डॉ अर्चना गुप्ता ने सभी महिलाओ को स्तन कैंसर की स्वयं जांच करने के लिए जागरूक किया और सभी चीफ गेस्ट महिलाओ को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामना देकर उनका सम्मान किया एंव उन्हें रोटरी की पिन लगाकर आजीवन मेंबरशिप से भी नवाजा|
क्लब के प्रधान ने यह भी बताया कि वह आगे भी इस तरह के काम करते रहेंगे और बहुत ही जल्द वह है एक विशाल जांच शिविर प्रोग्राम लगाएंगे जिसमें वह कई अस्पतालों से चुने हुए स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम को बुलाकर गरीब लोगों का फ्री चेकअप एवं फ्री इलाज भी कराएंगे
इस अवसर पर रोटरी क्लब पानीपत कॉन्टिनेंटल के संस्थापक डॉक्टर एसएन गुप्ता की धर्म पत्नी डॉ गीता गुप्ता एवं क्लब के कोषाध्यक्ष, नीरज अहूजा, प्रोजेक्ट चेयरमैन स्वाति शर्मा, करुणा कपूर एवं क्लब के बोर्ड मेंबर अमन शर्मा, भारत अथरेजा भी उपस्थित हुए। जिला सचिव माधवी वर्मा,जिला मीडिया सह प्रभारी सुनीता गोयल,जिला कार्यालय अध्यक्ष निशा सिंह,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष काजल गोस्वामी,महामंत्री इंदु कुकरेजा ,रेनू धीमान, उपाध्यक्ष उर्वशी गोयल,नीरजा सिंगला, सचिव कोमल , दीपा, किरण ,मीडिया प्रभारी मंजू सैनी ,मंडल अध्यक्ष दीप्ति ,संगीता , वीणा ,पिंकी ,अलका व समस्त महिला मोर्चा की टीम उपस्थित रही ।इस कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपना चेकअप करवाया।

Comments