Tuesday, June 17, 2025
Newspaper and Magzine


आईएएस/आईपीएस व एचसीएस अधिकारी सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में पारंगत बनाने में देंगे योगदान:-शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL Politics , at June 9, 2025 Tags: , , , ,

देश में सबसे पहले हरियाणा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को किया लागू, उसी अनुरूप तैयार किए जा रहे हैं पाठ्यक्रम

BOL PANIPAT : चंडीगढ़, 9 जून–हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों कां ढांचागत विकास कराने के साथ-साथ विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा दिलाने के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। इसी का नतीजा है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का राजकीय स्कूलों का 10वीं व 12वीं के बेहतरीन परीक्षा परिणाम रहे हैं। राजकीय स्कूलों के विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास व उन्हें प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए तैयार करने की योजना बनाई है। हर जिले के आईएएस, आईपीएस व एचसीएस अधिकारी महीने में चार दिन चार सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को शिक्षा व प्रतियोगिता परीक्षाओं में पारंगत बनाने के लिए योगदान देंगे। विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों की भी जानकारी दी जाएगी। इस बारे में अधिकारियों को पत्र लिखकर सहयोग की अपील की है।
शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा आज अपने चंडीगढ़ अपने निवास पर पत्रकारवार्ता कर रहे थे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि देश में सबसे पहले हरियाणा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू किया है। इस नीति के अनुरूप पाठयक्रम तैयार किए जा रहे हैं। भविष्य में इसके सार्थक परिणाम सामने आएंगे।
उन्होंने कहा कि सुपर 100 कार्यक्रम गरीब विद्यार्थियों के लिए लेकर आया है आशा की नई किरण लेकर आया है। इस बार आईआईटी व जेईई एडवांस 2025 परीक्षा में सुपर 100 के सरकारी स्कूलों के 72 विद्यार्थियों ने किया क्वालीफाई है। सकारात्मक पहलू यह है कि परीक्षा में 24 बेटियों ने सफलता हासिल की है। यह प्रदेश सरकार की लड़कियों को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन सुविधा देने का नतीजा है।
एक प्रश्न के उत्तर में शिक्षा मंत्री ने कहा कि उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए 10 से 12वीं तक का सेलेब्स इसके अनुरूप रूप रेखा तैयार की जा रही है, ताकि विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पूरी करने उपरांत अपने कैरियर का चयन कर सकें।
उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग ने पहल की है कि ग्रीष्मकासीन छुट्टियों में ग्रामीण क्षेत्र के राजकीय स्कूलों की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने में ग्राम पंचायतों का सहयोग लिया जाएगा। इस बारे में पंचायतों को पत्र लिखकर अवगत भी करा दिया है।
उन्होंने कहा कि ग्रीष्म कालीन छुट्टियों में शिक्षक घर-घर जाकर राजकीय स्कूलों में विद्यार्थियों को संख्या बढ़ाने में जुटे हैं। इसमें ग्राम पंचायतों का भी सहयोग लिया जा रहा है। एक सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा ने कहा कि शिक्षा निदेशालय में उसके नाम से किसी भी व्यक्ति का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं होगा, चाहे वह नजदीक का रिश्तेदार ही क्यों हो।

Comments


Leave a Reply