Thursday, April 17, 2025
Newspaper and Magzine


कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा में एम.ए. इंग्लिश तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा में छात्राओं  ने मारी बाज़ी.

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at April 9, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा में एमए इंग्लिश तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें आई बी पी जी कॉलेज की छात्रा रोशनी ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में चतुर्थ स्थान एवं रीचा शर्मा ने छठा स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया । प्रबंधक समिति के महासचिव एल. एन. मिगलानी ने छात्राओं को सफलता के लिए बधाई दी और भविष्य में और मेहनत करने की प्रेरणा दी एवं उन्होंने कहा कि यह सफलता न केवल विद्यार्थी की  कठिन परिश्रम का परिणाम है बल्कि महाविद्यालय के शिक्षकों के मार्गदर्शन का भी परिचायक है | महाविद्यालय की परम्परा के अनुरूप विश्वविद्यालय में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पारितोषिक एवं पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया जाएगा व हर संभव मदद की जाएगी |  प्राचार्या डॉ शशि प्रभा मलिक ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि अपने सपनों को सच करने के लिए मेहनत करनी ही पड़ती है । सफलता का कोई मंत्र नहीं होता,  केवल संघर्ष से ही सफलता प्राप्त होती है। मनुष्य का जीवन तभी सार्थक होता है जब मनुष्य अपने अंदर की शक्तियों को पहचान कर संघर्ष के साथ आगे बढ़ता है। विश्वविद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन अन्य विद्यार्थियों के लिए भी एक प्रेरणा स्रोत है। विभागाध्यक्षा डॉ. नीलम ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इस अभूतपूर्व सफलता से महाविद्यालय का गौरव बढ़ा है और यह अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगा | आपकी लगन और मेहनत आपके जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करती है। उन्होंने विभाग के सभी सदस्यों को विद्यार्थियों के उचित मार्गदर्शन के लिए बधाई दी। इस अवसर पर विभाग से डॉ नीलम,  डॉ निधि मल्होत्रा, डॉ स्वाति, डॉ नेहा, डॉ मधु शर्मा, डॉ विनय वाधवा ,सोनल, रेखा शर्मा,  प्रिया ब्रेजा, प्रिया सदाना और राहुल उपस्थित रहे।

Comments


Leave a Reply