Sunday, April 27, 2025
Newspaper and Magzine


टीकाराम कन्या महाविद्यालय, सोनीपत में आयोजित ‘State Level Academic Fest’ में आई.बी. महाविद्यालय के छात्रों ने मारी बाजी |

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at February 24, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 24 फ़रवरी, 2025: स्थानीय आई.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों ने डॉ. सुनीता ढांडा व डॉ. सीमा के निर्देशन में टीकाराम कन्या महाविद्यालय में आयोजित State Level Academic Fest’ में हिस्सा लिया | इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्रा मुस्कान राणा ने रंगोली में प्रथम स्थान एवं छात्र सौरभ ने पोस्टर मेकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया | कॉलेज परिसर में पहुंचने पर प्रबंधन समिति के महासचिव श्री एल.न. मिगलानी ने छात्रों का आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की | प्राचार्या डॉ. शशि प्रभा मलिक ने छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा रंगोली, पोस्टर मेकिंग जैसी प्रतियोगिता में भाग लेने के अनेको फायदे हैं | भारतीय परंपरा में रंगों का विशेष महत्व है | हिंदू धर्म में आंगन या द्वार पर रंगोली बनाना बेहद शुभ माना जाता है | उसका महत्व सिर्फ साज-सज्जा या धार्मिक स्तर पर ही नहीं, बल्कि वैज्ञानिक स्तर पर भी है |

रंगोली बनाते समय अंगुली और अंगूठा मिलकर ज्ञानमुद्रा बनाते हैं, जो मस्तिष्क को ऊर्जावान और सक्रिय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है | विजेता छात्रों को पुरस्कार के रूप में ₹900 नगद राशि के साथ प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए | इस अवसर पर डॉ. सीमा, डॉ. सुनीता ढांडा, डॉ. नेहा पूनिया, डॉ. नीतू भाटिया एवं श्रीमती राजेश बाला मौजूद रहे |

Comments