Tuesday, April 22, 2025
Newspaper and Magzine


इंडियन सिन्थेटिक रबड़ प्राइवेट लिमिटेड ने कौशल विकास शिविर में प्रशिक्षण उपरांत बांटे प्रमाण पत्र।

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at March 11, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT, 11 मार्च। इंडियन सिन्थैटिक रबड़ प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से अपने सामाजिक उत्तरदायित्त्व कार्यक्रम के तहत गत दिवस गांव सौदापुर एवं आस-पास के 300 दिव्यांजनों व एससी, एसटी और बीपीएल महिलाओं को आत्मनिर्भर भारत के तहत विभिन्न विषयों मे कौशल विकास प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख एम. एल. डहरिया ने प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिलाओं और दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
एम. एल. डहरिया ने उपस्थित महिलाओं और लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उदेश्य कमजोर वर्ग के दिव्यांगजनों व महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर समाज की मुख्यधारा में लाने का एक प्रयास है। उन्होंने कहा कि आइएसआरपीएल द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए यह एक अच्छी पहल है। जिससे दिव्यांगों और महिलाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। जो समाज को उन्नति के पथ पर आगे बढ़ाएंगी। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिलाओं के सुखद भविष्य की कामना की।
आइएसआरपीएल के प्रबंध निदेशक के. जयपाल ने बताया कि इन सभी कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर में 100 -100 दिव्यांगों और महिलाओं को डाटा एंट्री ऑपरेटर का प्रशिक्षण 58 दिनों का, हेंडरोल अगरबत्ती व सुगंधित इसेन्स निर्माण का प्रशिक्षण 36 दिनों का और कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव का प्रशिक्षण 29 दिनों का दिया गया। इस अवसर पर 8 परीक्षार्थियों का कैंपस प्लेसमेंट किया गया।
मुख्य महाप्रबंधक मुकेश शर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में कई बैंकों के प्रतिनिधि, स्टार्टअप के अधिकारी एवं कॉरपोरेट के अधिकारियों ने भी शिरकत की और आवश्यक जानकारी जैसे बैंकों से ऋण कैसे प्राप्त करें, स्वंय सहायता समूह कैसे बनायें। अपने उत्पाद एवं व्यवसाय का प्रबंधन कैसे करें के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
मुकेश शर्मा ने बताया कि इंडियन सिन्थैटिक रबड़ प्राइवेट लिमिटेड की ओर से कोविड के समय से लेकर अन्य भिन्न-भिन्न मौकों पर सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए कार्य किए गए हैं। सीएसआर के तहत विभिन्न विकास कार्य भी करवाए गए हैं। भविष्य में भी इस तरह के कार्य जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर किए जाएंगे।
इस अवसर पर आइएसआरपीएल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सैम येन, सुमेश रजक, बीरबल सिंधू, पवन कुमार, सतनाम सिंह सरपंच सिठाना, सौदापुर सरपंच अजय कुमार, विशाल कुमार, रविन्द्र खारी, प्रमोद नागर आदि सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Comments