स्माइल फाउंडेशन से बड़ी धूम धाम से मनाया अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस
BOL PANIPAT : आज स्माइल फाउंडेशन सोसाइटी ने मॉडल टाउन इंपीरियल लेट्स में इंटरनेशनल फैमिली डे मनाया ।परिवार एक ऐसी सामाजिक संस्था है जो आपसी सहयोग व समन्वय से क्रियान्वित होती है और जिसके समस्त सदस्य आपस में मिलकर अपना जीवन प्रेम, स्नेह एवं भाईचारापूर्वक निर्वाह करते हैं। संस्कार, मर्यादा, सम्मान, समर्पण, आदर, अनुशासन आदि किसी भी सुखी-संपन्न एवं खुशहाल परिवार के गुण होते हैं। कोई भी व्यक्ति परिवार में ही जन्म लेता है, उसी से उसकी पहचान होती है और परिवार से ही अच्छे-बुरे लक्षण सीखता है। परिवार सभी लोगों को जोड़े रखता है और दुःख-सुख में सभी एक-दूसरे का साथ देते हैं।
इस मौके पर पहुंचे पानीपत के डिप्टी कमिश्नर ने अच्छे आयोजन के लिए बधाइयाँ दी और स्माइल फाउंडेशन के कार्यों को सराहा. कहा कि किसी भी सशक्त देश के निर्माण में परिवार एक आधारभूत संस्था की भांति होता है, जो अपने विकास कार्यक्रमों से दिनोंदिन प्रगति के नए सोपान तय करता है। कहने को तो प्राणी जगत में परिवार एक छोटी इकाई है लेकिन इसकी मज़बूती हमें हर बड़ी से बड़ी मुसीबत से बचाने में कारगर है। परिवार से इतर व्यक्ति का अस्तित्व नहीं है इसलिए परिवार के बिना अस्तित्व के कभी सोचा नहीं जा सकता। लोगों से परिवार बनता हैं और परिवार से राष्ट्र और राष्ट्र से विश्व बनता हैं।
स्माइल फाउंडेशन के अध्यक्ष सुनीता सिवाच ने कहा कहते हैं कि परिवार से बड़ा कोई धन नहीं होता हैं, पिता से बड़ा कोई सलाहकार नहीं होता हैं, मां के आंचल से बड़ी कोई दुनिया नहीं, भाई से अच्छा कोई भागीदार नहीं, बहन से बड़ा कोई शुभ चिंतक नहीं इसलिए परिवार के बिना जीवन की कल्पना करना कठिन है। एक अच्छा परिवार बच्चे के चरित्र निर्माण से लेकर व्यक्ति की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
इस अवसर पर प्रदीप वर्मा,विपुल धीमान,यश,राहुल कुमार,गिरीश शर्मा,सोनू,सुनील कपूर,अभिषेक,जे.एस पूनिया,ऋतु रेवड़ी,वीरेंद्र शर्मा,हन्नी गाभा, नरेंद्र शर्मा,सौरभ,परवीन बंसल आदि का सहयोग रहा।

Comments