नागरिकों के भविष्य को खुशहाल बनाने में मददगार साबित होते जनता समाधान शिविर: उपायुक्त डॉ. विरेन्द्र कुमार दहिया
-समाधान शिविर में पहुंचने वाली समस्याओं को पहले समझे, फिर करें उनका समाधान: एसपी लोकेन्द्र सिंह
-शिविर में पहुंची विभिन्न विभागों से जुड़ी 92 समस्याएं, उपायुक्त ने कहा निश्चित समय अवधि में होगा हर समस्या का समाधान
-समाधान शिविर में बिजली, पुलिस, पैंशन, क्रीड से जुड़ी समस्याएं पहुंची
BOL PANIPAT , 18 फरवरी। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह प्रदेश के आम व्यक्ति की चिंता करते हैं। उनकी सोच का आकार बहुत ही विस्तृत है। हर विकास कार्य में उनकी सकारात्मक सोच दिखाई पड़ती है। प्रदेश के हर वर्ग के उत्थान को लेकर मुख्यमंत्री स्वयं संज्ञान लेते हैं व उनपर अधिकारियों को अमल करने के लिए प्रेरित करते हैं। जनता समाधान शिविर भी मुख्यमंत्री की दूरगामी सोच है जिसका लाभ प्रदेश के कौने -कौने में लागों को मिल रहा है।
मंगलवार को जिला सचिवालय में उपायुक्त डॉ. विरेंद्र कुमार दहिया ने जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए कहा कि अधिकारियों के समक्ष जन समस्याओं का समाधान करने के लिए सौहार्दपूर्ण वातावरण है। किसी भी तरह का उन पर दबाव नहीं है। उनके लंबे अनुभव का फायदा नागरिकों को अगर समय पर मिलता है तो यह शासन व प्रशासन के लिए बहुत ही खुशी की बात है। लोग प्रसन्नचित होकर जनता समाधान शिविर से अपनी समस्याओं का निदान करवाकर घर जायें तो इससे प्रकृति भी खुश होती है।
उपायुक्त ने कहा कि जनता समाधान शिविर में आने वाली हर समस्या रूपी ताले की चाबी अधिकारियों के पास है। उसका सही तरीके से उपयोग हमें करके जनता के भविष्य को खुशहाल बनाने का प्रयास करना है। हमें अपने कत्र्तव्य में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतनी है। अपनी प्रतिभा का उपयोग जन समस्याओं के समाधान के लिए करना होगा।
उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविर जरूरतमंदों के लिए संजीवनी का कार्य करता है। समाधान शिविर में आने वाली ज्यादातर समस्याओं का ताल्लुक उन जरूरतमंद नागरिकों से है जो अपनी समस्याओं को लेकर समाधान करवाने के लिए बैचेन थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिविर में आनी वालों समस्याओं का समाधान तत्काल करें ताकि समाधान शिविर की गरिमा बरकार रहें।
पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह ने समाधान शिविर में पुलिस विभाग से संबंधित आई समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समस्याओं को पहले समझे, उनकी गंभीरता में जाएं व जल्द से जल्द उसका समाधान करें। आम जन की समस्याओं की समाधान करने का हमारा अहम दायित्व है। यह हर अधिकारी को समझना चाहिए व इस पर अमल करना चाहिए।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस विभाग से संबंधित जो समस्याएं आ रही है उन्हें टेबल पर न रोके। जितना जल्दी हो सके उसका समाधान करें। प्रार्थी जयपाल मलिक वासी सैक्टर 6 ने उपायुक्त से अनुरोध किया कि सैक्टर 6-7 का डिवाडिंग रोड़ बनाया जाएं ताकि वहां पर होने वाली दुर्घटना से बचाव किया जा सकें। उन्होंने बताया कि गलत साइड से लोगों के आवगमन से कई बार दुर्घटना होने का खतरा बन जाता है। अगर 50 मीटर तक का रोड़ बनाया जाएं तो काफी हद तक दुर्घटनाओं में कमी आ सकती है। उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारी को जांच के निर्देश दिए।
प्रार्थी मोहित वासी बड़ौली ने प्रशासन से अवैध निर्माण को रूकवाने के लिए आवेदन किया। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में वे पहले भी संबंधित विभाग को अपनी अर्जी दे चुके है। अवैध निर्माण करने वालों पर अभी तक कोई कानूनी कार्यवाही नहीं हो पाई है। उपायुक्त ने संबंधित विभाग को जांच के आदेश दिए।
प्रार्थी रघुवीर वासी डाहर ने उपायुक्त से अनुरोध किया कि उनकी आयु 49 वर्ष हो चुकी है। लेकिन अभी तक उन्हें अविवाहित पैंशन का लाभ नहीं मिल पाया है। उपायुक्त ने डीएसडब्लयूओ को जल्द से जल्द पैंशन बनवाने के निर्देश दिए।
प्रार्थी नरेन्द्र, कपिल, मनोज, संदीप, पंकज व नवीन ने उपायुक्त से अनुरोध किया कि वे पिछले 10 वर्षो से अनुमन तौर पर लगे कच्चे कर्मचारी है। उन्हें सर्विस अधीनियम 2024 का लाभ नहीं मिल पाया है। समय पर वेतन का भुगतान भी नहीं हो पाया है। उन्होंने उपायुक्त से न्याय दिलवाने की गुहार लगाई। उपायुक्त ने एचएसएएमबी के कार्यकारी अभियंता को जांच के निर्देश दिए।
प्रार्थी पायल ने उपायुक्त से अनुरोध किया कि उन्होंने जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था लेकिन जाति वैरीफाई होने के बाद भी उन्हें लाभ नहीं मिल पाया है। उन्होंने उपायुक्त से जाति प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया। उपायुक्त ने तहसीलदार को जांच के निर्देश दिए।
इस मौके पर एडीसी डॉ. पंकज यादव, एमडी शुगरमील मनदीप, सीएमओ जंयत आहुजा, डीटीओ हजारा सिंह, पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता सवित पान्नूू, पब्लिक हैल्थ के कार्यकारी अभियंता करण बहल, एसडीओ एचएसवीपी सूबे सिंह, बिजली बोर्ड के एक्शन सुरेश हुडडा, माइनिंग अधिकारी नरेन्द्र सिंह, एचआईडीसी प्रबंधक कुश, आईटीआई प्रिंसीपल डॉ. कृष्ण, कृषि विभाग एसडीओ डॉ.राजेश भारद्वाज, सहायक रोजगार अधिकारी विनीता, पशुपालन विभाग के अशोक लोहान, जिला पुलिस कैप्लेड अधिकारी सुरेश, जोगेन्द्र के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Comments