Sunday, June 15, 2025
Newspaper and Magzine


शोंधापुर व अजीजुल्लापुर गांव में लाल डोरा में स्थित भूमि के भू-स्वामित्व  के प्रमाण पत्र जारी किए जायेंगे: निगम आयुक्त डॉक्टर पंकज

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at May 14, 2025 Tags: , , , , ,

-प्रमाण पत्र होने से पहले उनके एतराज सुने जायेंगे, आगामी 15 दिनों तक निगम कार्यालय में दे सकते हैं आपत्तियां

BOL PANIPAT , 14 मई। निगम आयुक्त डॉ पंकज ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार की हिदायत अनुसार गांव शोंधापुर व अजीजुल्लापुर (तहसील व जिला पानीपत) में लाल डोरा में स्थित भूमि के भू-स्वामित्व का प्रमाण पत्र जारी किए किए जाएंगे। इन प्रमाण पत्रों को जारी करने से पहले उनकी आपत्तियां ली जाएंगी।
    उन्होंने बताया कि ग्राम शोंधापुर, अजीजुल्लापुर तहसील पानीपत के लाल डोरे के अंदर स्थित भूमि के संबंधित भूस्वामीयान हैं वे 15 दिन के अंदर नगर निगम के कार्यालय में अपनी आपत्तियां प्रस्तुत करें। उन्होंने बताया कि उपायुक्त के आदेशानुसार दोनों गांवों का लाल डोरा व ड्रोन मैपिंग भी करवाई गई थी और यही नहीं एयर इंडिया अथॉरिटी विभाग द्वारा ड्रोन मैपिंग भी करवा दी गई थी।

Comments