Tuesday, October 28, 2025
Newspaper and Magzine


गांव डाहर में मनाया गया शहीद का बलिदान दिवस।

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at September 11, 2022 Tags: , , ,

BOL PANIPAT : 1965 भारत-पाक युद्ध के अमर योद्धा अमर शहीद रघुवीर सिंह का 57 वा बलिदान दिवस उनके पैतृक गांव डाहर में मनाया गया शहीद की धर्मपत्नी बानो देवी ने दीप प्रज्वलित किया और उनके लड़के नरेश ने सबसे पहले पुष्प अर्पित किए विंग कमांडर सुरेंद्र गॉड ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और भाई जोगिंदर नंबरदार ने मंच संचालन किया मास्टर कुलदीप डाहर ने कार्यक्रम की शुरुआत की और फौजी संदीप बुडशाम ने बताया कि यह तिरंगा हमारे शहीदों की सांसों से लहराता है और जनता कल्याण मोर्चा के मीडिया प्रभारी जयकुवार कौशिक ने बताया की हम अपने शहीदों का ऋण कभी नहीं उतार सकते, हवलदार राजवीर ने शहीद की धर्मपत्नी को शॉल और प्रशंसा पत्र भेंट‌ किया इस मौके पर सूबेदार धर्मपाल सूबेदार महेंद्र सिंह फौजी राज रुप मदन जी प्रदीप पीपा और भारी संख्या में ग्रामीणों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी ।

Comments